महतारी वंदन योजना सरकार का कर्तव्य है ओपी चौधरी

by Kakajee News

विधायक ओपी चौधरी ने महतारी शक्ति ऋण योजना के संबंध में कहा लोकमंगल भावना से लोकल्याणकारी योजनाएं बनाना और उन्हें जरूरतमंदों तक पहुंचाना हर सरकार का कर्तव्य है। इसी पावन भावना से हमारी सरकार ने ग्रामीण विकास बैंक में “महतारी शक्ति ऋण योजना” शुरू की है। महतारी वंदन योजना का लाभ ले चुकी बहनें अब बिना गारंटी ₹25000 तक का ऋण सीधे बैंक से प्राप्त कर सकती हैं। इस योजना का शुभारंभ रायपुर में वित्त मंत्री ओपी चौधरी के कर कमलों से किया गया था। इस योजना के जरिए प्रदेश की महतारियों का आर्थिक सशक्तिकरण सम्भव हो सका है। व्यक्तिगत लाभ की बजाय सर्वहारा वर्ग के लाभ को दृष्टिगत रखते हुए योजनाएं बनाई जा रही है। ओपी ने कहा वो दौर चला गया जब गरीबों के हक के भेजे गए एक रुपए में केवल 15 पैसे मिलते थे आज मोदी सरकार के यह सुनिश्चित किया कि गरीबों के हक के पूरे पैसे उनके खाते में मिल सके।

Related Posts

Leave a Comment