विधायक ओपी चौधरी ने महतारी शक्ति ऋण योजना के संबंध में कहा लोकमंगल भावना से लोकल्याणकारी योजनाएं बनाना और उन्हें जरूरतमंदों तक पहुंचाना हर सरकार का कर्तव्य है। इसी पावन भावना से हमारी सरकार ने ग्रामीण विकास बैंक में “महतारी शक्ति ऋण योजना” शुरू की है। महतारी वंदन योजना का लाभ ले चुकी बहनें अब बिना गारंटी ₹25000 तक का ऋण सीधे बैंक से प्राप्त कर सकती हैं। इस योजना का शुभारंभ रायपुर में वित्त मंत्री ओपी चौधरी के कर कमलों से किया गया था। इस योजना के जरिए प्रदेश की महतारियों का आर्थिक सशक्तिकरण सम्भव हो सका है। व्यक्तिगत लाभ की बजाय सर्वहारा वर्ग के लाभ को दृष्टिगत रखते हुए योजनाएं बनाई जा रही है। ओपी ने कहा वो दौर चला गया जब गरीबों के हक के भेजे गए एक रुपए में केवल 15 पैसे मिलते थे आज मोदी सरकार के यह सुनिश्चित किया कि गरीबों के हक के पूरे पैसे उनके खाते में मिल सके।
14
