पुलिस को ताबड़तोड़ कार्यवाही, 155 जुआरी हुए गिरफ्तार, 47 मामले दर्ज किए गए, लाखों रुपये हुए जब्त

by Kakajee News

 

जगदलपुर. दीपावली पर्व के दौरान जहाँ एक ओर लोग पूजा पाठ करने के व्यस्त दिखाई दिए, वही दूसरी ओर जुआरी लोग अपनी महफ़िल सजा कर जुआ खेलते नजर आए, जहाँ पुलिस के द्वारा इनके खिलाफ कार्यवाही करते हुए 47 मामले दर्ज करते हुए 155 के खिलाफ कार्यवाही किया गया, इस बात की जानकारी खुद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया,
बता दे कि बस्तर पुलिस के द्वारा दीपावली के दौरान अवैध रूप से जुआ खेलने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की है, पुलिस की इस कार्यवाही से पूरे जिले में जुआ खेलने वाले जुआरियों में हड़कंप मच गया, पुलिस ने मुखबिर लगाकर जुए के कई ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर 47 मामले दर्ज करते हुए 155 जुआरियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है,
गुरुवार को ASP महेश्वर नाग ने बताया कि 15 अक्टूबर से 21 अक्टूबर के बीच चलाया गया था,
जिसमे ​बोधघाट थाना क्षेत्र में जुआ खेलने वाले जुआरियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 1लाख 17 हजार ज़ब्त किया गया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बस्तर पुलिस ने इस अभियान में कुल 2 लाख 23 हजार नौ सौ नब्बे रुपये की नकद राशि जब्त की है, देखा जाए तो बोधघाट थाना क्षेत्र में ही सबस ज्यादा कार्यवाही करते हुए जुआरियों के खिलाफ कार्यवाही की है, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नाग ने बताया कि दीपावली के दौरान शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जुए और सट्टे पर प्रभावी नियंत्रण करना ज़रूरी था, पुलिस की इस कार्रवाई ने त्यौहार के मौके पर होने वाली अवैध गतिविधियों पर लगाम कसी है, बस्तर पुलिस ऐसे अवैध कार्यों में लिप्त किसी भी व्यक्ति को नहीं बख्शेगी, यह कार्रवाई जनशांति और अपराध-मुक्त समाज के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है,

Related Posts

Leave a Comment