ग्वालियर । ग्वालियर चंबल अंचल में पत्थर आैर रेत माफिया के हाैंसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। गुरूवार-शुक्रवार की दरमियानी रात करीब साढ़े बारह बजे तिघरा के जंगलाें में अवैध खनन राेकने पहुंचे वन अमले पर पत्थर माफिया ने फायरिंग कर दी। वन विभाग आैर एसएएफ के जवानाें ने झाड़ियाें में छिपकर खुद काे गाेलियाें की बाैछार से बचाया। खास बात यह है कि आराेपिताें ने एक जवान की कार्बाइन भी छीन ली थी। हालांकि बाद में वह घटनास्थल पर ही पड़ी मिल गई। हालांकि अब तक इस मामले में थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
वन विभाग के अमले काे सूचना मिली थी कि तिघरा थानाक्षेत्र के लखनपुरा इलाके में पत्थर का अवैध खनन किया जा रहा है। इसके बाद रेंजर विकास मिश्रा के साथ तिघरा चाैकी प्रभारी सुनील जेवियर आैर एसएएफ के जवानाें के साथ सर्चिंग के लिए रवाना हुए। वन विभाग आैर एसएएफ का अमला जब लखनपुरा पहुंचा ताे यहां जेसीबी से पत्थर का अवैध उत्खनन हाेता दिखाई दिया। टीम काे देख अन्य लाेग ताे भाग गए, लेकिन टीम ने माैके से जेसीबी काे जब्त कर लिया आैर मशीन चलाने वाले युवक काे भी पकड़ लिया। इसके बाद जैसे ही वन विभाग की टीम मशीन आैर युवक काे लेकर रवाना हाेने काे हुई ताे झाड़ियाें से फायरिंग शुरू हाे गई। ताबड़ताेड़ गाेलियाें की बरसात हाेते देख वन विभाग के अफसर एवं एसएएफ के जवानाें ने पास की झाड़ियाें एवं पत्थराें के पीछे छिपकर अपनी जान बचाई। इसी गाेलीबारी के बीच पत्थर माफिया अपने साथी आैर जेसीबी मशीन काे भी छुड़ा ले गए। घटना की सूचना मिलने के बाद रात करीब सवा बारह बजे पुलिस भी माैके पर पहुंच गई, लेकिन तब तक सभी जा चुके थे।
बेखाैफ माफिया, बाैना प्रशासनः पत्थर या रेत माफिया द्वारा फायरिंग या मारपीट की घटना काेई नई बात नहीं है। ग्वालियर चंबल अंचल में पिछले दाे माह में करीब एक दर्जन इस प्रकार की घटनाएं हाे चुकी हैं। इसके पहले ग्वालियर में अवैध रेत का परिवहन करने वालाें ने चेकिंग के दाैरान पुलिस पर फायरिंग कर दी थी, पुरानी छावनी टीआइ काे गड्ढे में कूदकर अपनी जान बचाना पड़ी थी। वहीं दतिया में भी सरकारी दफ्तर पर फायरिंग करके बदमाश ट्रैक्टर ट्राली छुड़ा ले गए थे। इन घटनाआें के बाद जब सीएम ग्वालियर प्रवास पर आए थे ताे दावा किया था कि अवैध खनन करने वालाें से सख्ती से निपटा जाएगा। हालांकि इसके बाद भी प्रशासन ने किसी के खिलाफ काेई सख्त कार्रवाई नहीं की है। इसी का नतीजा है कि बेखाैफ माफिया बीते तीन दिन में दाे बार कार्रवाई करने वाली टीम पर हमला कर चुका है। इसमें तिघरा के लखनपुरा आैर मुरैना के बानमाैर में हुई घटना शामिल हैं।
299
