अज्ञात कारणों से महिला की निर्मम हत्या, बीच बचाव करने आये माता-पिता पर भी आरोपी ने किया वार, जांच में जुटी पुलिस

by Kakajee News

रायगढ़।   पत्थर से सिर कुचलकर एक महिला की हत्या कर देने का मामला सामने आया है। इस दौरान बीच बचाव करने आये माता-पिता भी घायल हो गए हैं। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मामला खरसिया थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार खरसिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम खैरपाली गांव निवासी खीरबाई पटैल की उसके ही पड़ोस में रहने वाले भीखम पटैल 25 साल, ने आज शाम तकरीबन 6 बजे के आसपास अज्ञात कारणों से पत्थर से सिर कुचलकर निर्मम हत्या कर दी। इस दौरान बीच बचाव करने आये महिला के पिता राम पटैल 70 साल और माता फोटो बाई पटैल 68 साल भी चोटिल हुए हैं। गांव के ग्रामीणों ने बताया कि युवती की मानसिक स्थिति ठीक नही है। हत्या की इस वारदात की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई।
बताया जा रहा है कि हत्या की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी मानसिक स्थिति ठीक नही है। हत्या की जानकारी मिलते ही खरसिया एसडीओपी के अलावा थाने की टीम घटना स्थल पहुंची जहां आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Related Posts

Leave a Comment