सरकारी योजनाओं को घर घर पहुंचाने का जरिया है मितानिन :- जीवर्धन, महापौर जीवर्धन व भाजपा पार्षदों ने मितानिन दिवस पर 179 मितानिनों का किया शाल श्री फल से सत्कार

by Kakajee News

 

रायगढ़:- मितानिनों के सेवा कार्यों को ईश्वरीय कार्य का दर्जा देते हुए महापौर जीवर्धन चौहान ने कहा आज मितानिन दिवस पर मातृ शक्तियों का सम्मान हमारे लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि है।मितानिनों के कार्यों को नमन करते हुए महापौर जीवर्धन ने कहा विधायक एवं वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने मितानिन दिवस पर सेवा से जुड़ी बहनों के सम्मान हेतु सार्थक चर्चा हुई और आज भाजपा पार्षदों के साथ कमला नेहरू पार्क में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन कर उन्हें सम्मानित किया जा रहा है। निगम क्षेत्र के वार्डो में सेवा देने वाली 179 मितानिन बहनों को शाल व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। मितानिन बहनों को शुभकामनाएँ देते हुए महापौर जीवर्धन ने कहा मितानिन बहनों का योगदान समाज के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। अपने घर की ज़िम्मेदारी निभाने के साथ-साथ मितानिन बहने पूरे मोहल्ले और समाज की सेवा में निरंतर जुटी रहती हैं। उन्होंने बताया कि मितानिनें शासन स्वास्थ्य सेवा का मजबूत स्तंभ हैं। शहरी क्षेत्रों में मितानिनों ने स्वास्थ्य सुविधाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मितानिनें गर्भवती महिलाओं की देखरेख, प्रसव पूर्व एवं प्रसवोत्तर सलाह, टीकाकरण जानकारी, कुपोषण की पहचान, आपात स्थिति में प्राथमिक उपचार, बीमार व्यक्तियों को स्वास्थ्य केंद्र तक पहुँचाने हेतु सदैव तत्पर रहती है। अपनी सेवाओ के जरिए घर–घर स्वास्थ्य जागरूकता पहुंचाने का जरिया हैं। निगम सभापति डिग्री लाल साहू ने मितानिनों के योगदान को अतुलनीय बताया। इस अवसर पर एमआईसी सदस्य सुरेश गोयल, पंकज कंकरवाल, अमित शर्मा, अशोक यादव, कौशलेश मिश्रा, मुक्तिनाथ बबुआ, त्रिवेणी डहरे, नारायण पटेल, यादराम साहू, नरेश पटेल, महेश शुक्ला, सरिता केशव जायसवाल, अजय मिश्रा, पदुम प्रजा, विजय चौहान, कुंदन देहरी, उसत भट्ट, धनेश्वरी रमेश द्वितीया, ज्योति यादव, अन्नू सारथी, महेश पटनायक, नब्बू खान, विष्णुचरण पटेल, शोभा शर्मा, श्रवण सिदार, दीपमाला गुप्ता, मंडल अध्यक्ष शैलेश माली, सुरज मीरी सहित बड़ी संख्या में मितानिन बहनें व उनके परिजन उपस्थित रहे । कार्यक्रम सफल और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।

Related Posts

Leave a Comment