गीतांजली एक्सप्रेस में लेडिस बैग की चोरी, नगदी रकम समेत हजारों का माल ले उड़ा अज्ञात चोर, रायगढ़ जीआरपी में हुआ अपराध दर्ज

by Kakajee News

रायगढ़। गीताजंली एक्सप्रेस में सफर कर रही एक महिला का लेडिस पर्स चोरी हो गई। अज्ञात चोरों ने नगदी रकम समेत लगभग 24 हजार की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। प्रार्थिया की शिकायत के बाद रायगढ़ जीआरपी पुलिस अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया रतना शोमेन से ने जीआरपी थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि वह एम 448 टीबी टाउनशीप पंचशायर एसओ कोलकाता से 13 नवंबर को गीताजंली एक्सपे्रस के कोच नंबर ए-2 सीट नंगर 19, 21 में हावड़ा से नासिक के लिये सफर कर रही थी। सफर के दौरान 14 नवंबर की रात साढ़े 3 बजे रायगढ़ रेलवे स्टेशन के पास उसकी नींद खुलने पर उसने देखा कि उसके लेडिस बैग के अंदर रखे पर्स जिसमें सैमसंग कंपनी का मोबाईल, एटीएम कार्ड के अलावा नगदी रकम 1 हजार रूपये को मिलाकर कुल लगभग 24 हजार की अज्ञात चोर ने चोरी कर फरार हो चुका था।
प्रार्थियां ने घटना की रिपोर्ट जीआरपी थाना नासिक रोड में दर्ज कराई जहां से मामला रायगढ़ जीआरपी थाना आने पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 305 (सी) के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी की पतासाजी की जा रही है।

Related Posts

Leave a Comment