

रायपुर /विप्र भवन समता कालोनी प्रदेश अध्यक्ष एस्ट्रो योगेश तिवारी के नेतृत्व में छ.ग.प्रांतीय अखंड ब्राम्हण के द्वारा समाज युवक – युवती कात्यायनी ,परित्यक्ता, परिचय सम्मेलन का शानदार सफल आयोजन हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि त्रिपुरा के महामहिम राज्यपाल रमेश बैस जी व,अतिविशिष्ट अतिथि के रुप सम्मा.श्री शैलेश पाण्डेय जी विधायक बिलासपुर उपस्थित थें। सम्मेलन में लगभग 436 युवक – युवतियों ने अपना परिचय दिया ,पंजीयन भी कराया, जिसकी पत्रिका छपते ही लोगो के लिए मददगार साबित होगी। चार सालों से लगातार छ.ग.प्रांतीय अखंड ब्राम्हण समाज युवक – युवती कात्यायनी परित्यक्तता परिचय सम्मेलन हो रहा हैं, कार्यक्रम में मुख्य रूप से कार्यकारी अध्यक्ष, भारती शर्मा, नारीप्रकोष्ठ अध्यक्ष निशा तिवारी ,संयोजक संजय शुक्ला, प्रदेश उपाध्यक्ष चित्रलेखा तिवारी, सचिव प्रीति शुक्ला, कोषाध्यक्ष डॉ सरिता दुबे, महासचिव सरिता तरूण शर्मा, सुनिता मिश्रा ,संयोजक युवा प्रकोष्ठ तामेश तिवारी, अध्यक्ष मोहित मिश्रा, शिक्षा प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रकाश दीवान,सांस्कृतिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष अजय शुक्ला, महासचिव विप्र प्रकोष्ठ लाखेश्वर पाण्डेय, राजेश्वर तिवारी शांतोष शुक्ला हरि चौबे राजू शर्मा अनामिका शर्मा मनोज तिवारी सहित बड़ी संख्या में समस्त प्रदेश ,जिला व ब्लॉक पदाधिकारी का विशेष सहयोग रहा। उक्त जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी कान्हा तिवारी द्वारा दिया गया।
