सांसद गोमती साय ने लगवाया कोरोना वैक्सीन का पहला टीका
लोगों से अपील की, कि सभी लगवाएं कोविड 19 का वैस्किन टीका

by Kakajee News


फरसाबहार। रायगढ़ संसदीय क्षेत्र की भाजपा सांसद गोमती साय शनिवार को जशपुर जिले के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र फरसाबहार में कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगवाया।
सांसद शुक्रवार को ही राजधानी दिल्ली से वापस अपने गृह ग्राम मुंडाडीह पहुँची और गृह ग्राम लौटते ही उन्होंने सबसे पहले शनिवार की सुबह 11 बजे कोरोना का वैक्सीन लगवाया।
सांसद श्रीमती साय ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोविड 19 वैक्सीन लगवाने आये महिलाओं एवं पुरुषों से मुलाकात कर उनसे वैक्सीन के विषय पर चर्चा की। साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती अन्य मरीजो से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। साथ मे बीएमओ डॉ तिर्की, डॉ भगत, डॉ गुप्ता, डॉ पांडेय, गजेन्द्र पैंकरा सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।
सांसद गोमती साय ने लोगो को संदेश देते हुए कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से जीत हासिल करने के लिए वैक्सीन ही एकमात्र उपाय है इसलिए हर किसी को बिना संकोच के वैक्सीन के लिए आगे आना चाहिए । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण चल रहा है। मैं देश के वैज्ञानिकों और डॉक्टर्स को बधाई देती हूँ और सभी से अपील करती हूँ कि कोविड 19 वैक्सीन जरूर लगवाएं।

Related Posts