सड़क किनारे खोद रहे थे गड्‌ढ़ा, जवानों ने दौड़ाकर पकड़ा तो मिला IED और टिफिन बम; 6 नक्सली गिरफ्तार

by Kakajee News

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों ने अलग-अलग इलाकों से 6 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए नक्सलियों में एक डिप्टी कमांडर भी शामिल हैं। उनके पास से IED और टिफिन बम सहित अन्य सामान बरामद हुआ है। यह नक्सली सड़क खोदकर विस्फोटक लगाने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान जवानों ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया। इन नक्सलियों को तर्रेम और बेदरे क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।
क्सल विरोधी अभियान के तहत तर्रेम थाने से मंगलवार को DRG और जिला पुलिस बल के जवान तर्रेम-सिलगेर मार्ग पर निकले थे। इसी दौरान पटेलपारा टेकरी के पास सड़क किनारे कुछ लोग गड्‌ढा खोदते हुए दिखाई दिए। जवानों को देखते ही उन्होंने भागना शुरू कर दिया। इस पर जवानों ने घेराबंदी कर उन्हें धर दबोचा। तलाशी में टिफिन बम, डेटोनेटर, कार्डेक्स वायर, बिजली का तार, गड्‌ढा खोदने का औजार बरामद हुआ है।

पकड़े गए नक्सलियों में मेटापारा, बासागुड़ा निवासी मिलिशिया डिप्टी कमांडर मिड़ियम चैतु, मिलिशिया सदस्य भट्‌टीगुड़ा निवासी उईका आयतू, जगरगुंडा, सुकमा निवासी तामू मंगु और तामू जोगा उर्फ जटेल शामिल है। वहीं बेदरे थाना पुलिस ने एरिया डोमिनेशन के दौरान कोड़ेपल्ली के जंगलों से दो नक्सलियों को नरंगो मज्जी और बिच्छु वडडे उर्फ बिज्जू को पकड़ा। सभी नक्सलियों को बुधवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Related Posts

Leave a Comment