अधिक शराब पीने से दो सगे भाइयों समेत मामा की मौत

by Kakajee News

अधिक शराब पीने से तीन की मौत हो गई है। उदयपुर थाना क्षेत्र के कटरिया गांव का दिलीप (48) व भाई प्रदीप (35) पुत्र रामखेलावन ने अपने मामा सिद्धार्थ निवासी राकी उदयपुर के साथ होली के दूसरे दिन शराब पी थी। रात करीब एक बजे प्रदीप को उल्टी एवं पेट में दर्द की शिकायत होने पर परिजन सीएचसी सांगीपुर ले गए।
रेफर होने के बाद वहां से प्रतापगढ ले जाते समय रास्ते में प्रदीप ने दम तोड़ दिया। उसका शव लेकर परिजन घर आ गए तो दरवाजे पर बड़ा भाई दिलीप पेट दर्द और उल्टी परेशान होकर जमीन पर पड़े कराह रहा था। उसको लेकर भी परिजन रायबरेली के लिए निकले। वहां सुबह उसकी मौत हो गई। जबकि मृतकों का मामा सिद्धार्थ मृत हालत में अठेहा बाजार स्थित एक मिठाई की दुकान के सामने सुबह करीब साढ़े छह बजे पाया गया। चर्चा है कि तीनों ने बीती शाम एक साथ शराब पी थी। घटना की सूचना पाकर मौके पर डीएम, एसपी सहित जिले के अधिकारियों ने पहुंचकर जांच पड़ताल की।

Related Posts

Leave a Comment