रायपुर। तररेम में मुठभेड़ के बाद नक्सलियों द्वारा अगवा कोबरा बटालियन के जवान राकेश्वर मिनहास को छुड़ाने के लिए पुलिस चौतरफा प्रयास कर रही है। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि इलाके की सघन सर्चिंग की गई है। जवान का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। उस इलाके के गांवों में फोर्स ने अपने गुप्तचरों को लगाया है।
अनुमान है कि जवान किसी गांव में होगा। फोर्स सीधे कार्रवाई नहीं कर सकती, क्योंकि इससे जवान को खतरा हो सकता है। पुलिस ने गांव के मध्यस्थों की मदद ली है। इलाके से वाकिफ पत्रकारों की भी मदद ली जा रही है। ज्ञात हो कि नक्सलियों ने बताया है कि जवान उनके पास है। उसे छोड़ने की बात भी कही गई है। फोर्स इस संवेदनशील मामले में बेहद सतर्क है।
इस बीच सूचना मिली है कि पत्रकारों के दल से नक्सलियों के मददगार ग्रामीणों की मुलाकात हुई है। ग्रामीणों ने यह नहीं बताया है कि नक्सलियों ने जवान को कहां रखा है, इसकी पुष्टि नहीं की जा रही है। यह कहा है कि इंतजार करो हम नक्सलियों को संदेश भेज रहे हैं। पुलिस को उम्मीद है कि किसी न किसी माध्यम से आज या कल तक जवान की रिहाई हो जाएगी।