ट्रक से टक्‍कर के बाद पिकअप में लग गई आग, ड्राइवर-खलासी जिंदा जले

by Kakajee News

उत्‍तर प्रदेश के कुशीनगर में शनिवार की देर रात ट्रक से टक्‍कर के बाद एक पिकअप में आग लग गई। इस हादसे में पिकअप के ड्राइवर और खलासी आग में जलकर राख हो गए। उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि मौके पर पहुंचे लोग सिर्फ देखते रह गए। कुछ लोगों ने इस हादसे का वीडियो भी बनाया लेकिन ड्राइवर और खलासी के जलकर राख होने तक दोनों की मदद के लिए कोई आगे नहीं आया।
यह दुर्घटना कुशीनगर के तरया सुजान थाना क्षेत्र के बनवरिया के सामने फोरलेन क्रॉसिंग पर हुई। मिली जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार पिकअप और फोरलेन क्रॉस कर रही ट्रक के बीच जबरदस्‍त टक्‍कर हो गई। टक्‍कर होते ही ट्रक और पिकअप दोनों में आग लग गई। आग ने पिकअप के ड्राइवर और खलासी को भागने का मौका नहीं दिया। उसकी चपेट में आकर ड्राइवर, खलासी और चार भैसें जलकर राख हो गईं। आखों के सामने जिंदा लोगों को जलता देख लोग भागते हुए घटनास्‍थल पर पहुंचे लेकिन तब तक आग की लपटें इतनी तेज हो चुकी थीं कि कोई मदद नहीं पहुंचा सका। लोगों ने शक जाहिर किया कि आग में ड्राइवर और खलासी के अलावा एक अन्‍य व्‍यक्ति की भी मौत हुई है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों के अवशेषों को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

ट्रक के फ्यूल टैंक से हुई सीधी टक्‍कर
आग लगने की वजह के तौर पर लोग बता रहे हैं पिकअप की टक्‍कर सीधे ट्रक के फ्यूल टंकी से हुई। इस टक्‍कर के तुरंत बाद आग भड़क गई। पिकअप और ट्रक दोनों धू-धू कर जलने लगे। देर रात फोरलेन पर आवागमन कम होने के कारण तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू नहीं हो सका। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्र‍िगेड की टीम के साथ तमकुहीराज चौकी पुलिस ने किसी तरह आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक पिकअप में लदी चार भैसों सहित उसमें सवार ड्राइवर और खलासी की जलकर मौत हो चुकी थी। लोगों का कहना है कि दुर्घटना में शायद एक अन्‍य व्‍यक्ति की भी मौत हुई है। पुलिस इसकी तहकीकात कर रही है। तमकुहीराज के चौकी प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मृतकों के अवशेष के इकट्ठा कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। शव बुरी तरह जल चुके हैं। कागजात भी जल गए हैं। शवों की शिनाख्‍त कराने का प्रयास किया जा रहा है।

Related Posts