304
रायगढ़ । रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक ने आज दोपहर रायगढ़ के कलेक्टर भीमसिंह व एसपी संतोष सिंह के साथ स्व.लखीराम अग्रवाल मेडिकल चिकित्सा महाविद्यालय हॉस्पिटल रायगढ़ का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोरोना पीड़ित मरीजों के बेहतर ईलाज के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया इसके साथ ही विधायक प्रकाश नायक ने आम जनता से कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाने व दो गज की दूरी रहने के साथ साथ शासन द्वारा जारी किए गए नियमों को पालन करने की अपील की।
