रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण के चलते हाहाकार मचा हुआ है। रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से नए संक्रमितों और मौत के डराने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं। रोजाना 100 से अधिक संक्रमितों ने मर्चुरी और श्माशानों की व्यवस्था बिगाड़ दी है। इसी बीच खबर आ रही है कि राजधानी रायपुर में कोरोना से मरने वालों को शव वाहन तक नसीब नहीं हो रही है। मृतकों की लाश को ट्रकों में लादकर श्मशान तक पहुंचाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल मेकाहारा से शवों को ट्रक में लादकर भेजा जा रहा है। वहीं दूसरी ओर एक ऐसी ही तस्वीर राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव से सामने आई है, जहां नगर पंचायज की कचरा फेंकने वाली गाड़ी से लाशों को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा है। बता दें कि प्रदेश के सभी बड़े शहरों के श्मशान घाट में लाशों के अंतिम संस्कार के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। वहीं, दूसरी ओर मर्चुरी भी हाउसफुल चल रहा है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ में कल 14250 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले और बीते 24 घंटे में 4139 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 120 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 5307 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है। कल 14520 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 लाख 86 हजार 244 संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 3 लाख 62 हजार 201 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 118636 हो गई है।