लॉक डाउन अवधि में अमृत मिशन योजना केपाइप लाइन विस्तार और सड़को के डामरीकरण के कार्यो में आयुक्त गुणवक्ता सुनिश्चित करे :- सुभाष पाण्डेय

by Kakajee News


रायगढ़:- नगर निगम के पूर्व सभापति व भाजपा के वरिष्ठ पार्षद सुभाष पाण्डेय ने नगर निगम क्षेत्र में लॉक डाउन में अमृत मिशन योजना के अंतर्गत पाइप लाइन विस्तार के कार्य एवं नगर के सड़को का डामरीकरण एवं निर्माण काम मे आयुक्त से गुणवक्ता सुनिश्चित करने के लिए निवेदन किया है,नगर निगम के विभिन्न सड़को को खोदकर अमृत मिशन योजना के अंतर्गत नगर के विभिन्न सड़को को बेरहमी से खोदकर पाइप लाइन विस्तार का कार्य गुणवक्ता विहीन किया जा रहा है,कार्य अवधि में निगम का एक भी तकनीकी अधिकारी उपस्थित नही रहता ठेकेदार द्वारा मनमानी कार्य सम्पन्न किये जा रहे है,इसी तरह विभिन्न सड़को के डामरीकरण के काम भी अधिकारियों की अनुपस्थिति में पूर्ण किये जा रहे है जिससे सड़को के निर्माण में गुणवक्ता सुनिश्चित नही हो पा रही है,पुर्व सभापति सुभाष पाण्डेय ने आयुक्त से निवेदन किया है कि वे ऐसे सड़को का डामरीकरण का सीमेंटीकरण का कार्य संपादित ना करें जिसमे भविष्य में अमृत मिशन योजना या सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट योजना का कार्य प्रभावित हो अन्यथा बारम्बार सड़को को खोदने का कार्य किया जाएगा जिससे निगम को भारी आर्थिक क्षति पहुचेगी !
नगर निगम के विभिन्न वार्डो में स्वीकृत संधारण मद एवं पार्षद निधि के कार्य जो कि निविदा समिति से स्वीकृत हो चुके है उन कामो को तत्काल प्रारम्भ किये जाने की मांग महापौर और आयुक्त महोदय से की है !

Related Posts

Leave a Comment