आंध्रप्रदेश में कोरोना का नया स्ट्रेन, छत्तीसगढ़ से लगती सीमा पर चौकसी बढ़ाई गई

by Kakajee News

सुकमा। आंध्रप्रदेश में कोरोना के नए स्ट्रेन के मामले सामने आने पर छत्तीसगढ़ से लगती सीमा पर चौकसी बढ़ाई गई है। आंध्रप्रदेश से छत्तीसगढ़ आने वाले लोगों की जांच हो रही है। आंध्रप्रदेश और तेलंगाना की ओर से आने वालों की जांच हो रही है। छत्तीसगढ़ और आंध्रप्रदेश की सीमा पर पिछले 1 घंटे में 6 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले हैं। बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार लगातार सख्ती बरत रही है। इसी क्रम में राज्य सरकार ने एयरपोर्ट में अनिवार्य रूप से RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट दिखाने का आदेश जारी किया है। बिना रिपोर्ट के आने वाले यात्रियों को रियायत नहीं दी जाएगी। जारी आदेश के अनुसार एयरलाइन को बोर्डिंग पास देने के पहले RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य है। रिपोर्ट दिखाने के बाद ही जाने दिया जाएगा। बता दें ​कि मंगलवार को कई यात्री बिना रिपोर्ट के रायपुर आए थे, इस दौरान हंगामा भी हुआ। पहला दिन होने के कारण एयरपोर्ट पर ही कोरोना की जांच हुई। वहीं आज सख्त आदेश के बाद यात्रियों का एयरपोर्ट में सघन जांच हो रही है। आज सुबह पहुंचे तीन यात्रा को बेंगलुरु वापस भेजे गए हैं।

Related Posts

Leave a Comment