प्रतापगढ़ में जमीन बिकने के बाद पैसे के बंटवारे के विवाद में कुल्हाड़ी से मारकर पिता की हत्या कर दी गई। सुबह शव मिला तो हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने एक बेटे को गिरफ्तार किया है।
कंधई थाना क्षेत्र के नरसिंहपुर निवासी रामसूरत वर्मा (70) का शव रविवार सुबह सड़क किनारे मिला। शव के सिर पर चोट के निशान थे। जानकारी होने पर एएसपी पूर्वी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। घरवालों से पूछताछ की। पुलिस के मुताबिक उसे कुल्हाड़ी से मारा गया है।
एएसपी पूर्वी सुरेंद्र प्रसाद द्विवेदी ने बताया कि रामसूरत ने करीब 10 दिन पहले एक जमीन का बैनामा किया था। जमीन बेचने पर मिले पैसों के लेनदेन को लेकर उसके बेटों के बीच विवाद चल रहा था। एएसपी ने आशंका जताई कि उसी के लेनदेन को लेकर बड़े बेटे ने हत्या की है। फिलहाल पुलिस ने मामले में जांच कर रही है। आरोपी एक बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
229
