भगवानपुर/कैमूर। कैमूर जिले के भगवानपुर पुलिस ने नकली शराब बनाने वाले फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। वही भारी मात्रा में नकली शराब,शराब बनाने वाले सामग्री के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस द्वारा छापेमारी में इनके पास से भारी मात्रा में शराब की खेप ( 336 बोतल क्रेजी रोमियो व्हिस्की), शराब भरने वाला खाली बोतल करीब 1000 पीस, बोतल बंद करने वाला ढक्कन, रोमियो व्हिस्की लिखा हुआ स्टीकर, शराब बनाने वाला केमिकल,एक बड़ा जरकिन में करीब 50 लीटर स्प्रीट सहित कई सामग्री बरामद किया है। वही एक ऑल्टो कार, होंडा बाइक भी जब्त किया गया।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए 3 लोगों में एक भगवानपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी स्वर्गीय रामशल्क बिन्द का पुत्र रामू कुमार, वही रोहतास जिले के सासाराम थाना अंतर्गत वजीरगंज गांव निवासी महादेव सिंह का 19 वर्षीय पुत्र सीकेश कुमार, रोहतास जिले के नोखा थाना अंतर्गत ग्राम लेबड़ा पूरब टोला निवासी स्वर्गीय प्रदीप सिंह का 19 वर्षीय पुत्र वीपी कुमार बताया जाता है। इस नकली शराब निर्माण उद्भेदन की जानकारी कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद भगवानपुर थाने में दी।
एसपी ने बताया कि पिछले दिनों पुलिस को सूचना मिली थी कि अधौरा पहाड़ी से बड़े पैमाने पर नकली शराब बनाई जा रही है। सूचना के बाद भगवानपुर थाना पुलिस भारी मात्रा में नकली शराब बरामद की थी। जो दूसरे ब्रांड के थे। उसके बाद से ही आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस की शराब तस्करी पर निगरानी रखी जा रही थी। इसके लिए भगवानपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार रौशन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। पुलिस को एक लावारिस हालत में खड़ी मोटरसाइकिल की रेकी किया गया। जिसका चालक दूर से ही पुलिस गाड़ी को देखकर अपना मोटरसाइकिल लावारिस हालत में छोड़कर नदी के तरफ भाग कर कहीं छिप गया था।
लेकिन पुलिस की टीम उस लावारिस बाइक के पीछे नजर लगाए हुई थी। देर रात उक्त बाइक के चालक द्वारा पुलिस से बचते- बचाते बाइक लेकर अपने ठिकाने की ओर जाने लगा। पुलिस भी उस बाइक चालक केे पीछे लग गयी थी। इस बीच कुछ ही देर में बाइक के चालक शाहपुर के एक घर के पास पहुंच कर अपनी बाइक खड़ी कर एक घर में पहुंच गया। पुलिस भी बाइक चालक केपीछे पीछे ठिकाने तक पहुंच गई। जहां पर एक पहले से मारुति ऑल्टो कार खड़ी खड़ी थी।
जब पुलिस ने उस घर में छापेमारी किया तो घर में एक बोरे में करीब 338 पीस क्रेज़ी रोमियो व्हिस्की अंग्रेजी शराब,क्रेजी रोमियो अंग्रेजी शराब का एक हजार खाली बोतल, बोतल बंद करने का ढक्कन, क्रेजी रोमियों लिखा हुआ स्टीकर, केमिकल, एक बड़ा जरकिन में 50 लिटर स्प्रीट बरामद किया गया। इस दौरान रामू बिंद सहित उसके दो अन्य सहयोगी को भी गिरफ्तार किया गया है।पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान गिरफ्तार किए गए शराब कारोबारियों ने बताया गया कि 1 लीटर स्प्रिट में 4 लीटर पानी और केमिकल मिलाकर बोतल में भरकर उस पर क्रेजी रोमियो का स्टीकर लगाकर नकली शराब का निर्माण किया जाता था।
कैमूर एसपी ने बताया कि पुलिस के हत्थे चढ़ा शराब कारोबार का मुख्य सरगना पूर्व में भी शराब के कांडों में दो बार भगवानपुर थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने के बाद जेल जा चुका है। पुलिस ने इस गिरोह के मुख्य सरगना रामू बिंद सहित दो अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके अन्य सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
- एनटीपीसी लारा द्वारा स्व-सहायता समूह के सदस्यों के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण का आयोजनएनटीपीसी लारा ने अपने सामुदायिक विकास पहल के तहत परियोजना प्रभावित गांव देवलसुरा के महिलाओं के स्वयं सहायता समूह के लिए…
- शराबी सहायक शिक्षक निलंबित, दूसरे शिक्षक को किया गया निलंबन की अनुशंसा, कलेक्टर जनदर्शन में हुई थी शिकायतरायगढ़। कलेक्टर जनदर्शन में गत दिवस शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राम भगत निषाद, हाई स्कूल कांशीचुवा के द्वारा माध्यमिक शाला…
- आग में जिंदा जल गई महिला, पुलिस ने जताई आत्महत्या की आशंकाकबीरधाम। कबीरधाम जिले में एक महिला आग में जिंदा जल गई है। महिला का नाम साहस बाई है। मामले में पुलिस…
- जमीन विवाद में चचेरे भाई ने की भाई की हत्या, अपने ही परिवार के सदस्य की हत्या करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तारकोरिया। भूमि विवाद में अपने ही परिवार के सदस्य की हत्या के मामले ने पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया…
- सप्ताह भर से यहां 11 हाथियों का दल कर रहा भ्रमण, ग्रामीणों को जंगल न जाने की समझाइशकोरिया जिले के बैकुंठपुर रेंज के सलबा बीट में 11 हाथियों का दल देखा गया है। यह दल बकिरा बहरा क्षेत्र…
- कोरिया में अवैध खनिज परिवहन पर कार्रवाई, अवैध रेत परिवहन करने वाले पांच वाहन जब्तकोरिया। कलेक्टर चंदन त्रिपाठी के निर्देश पर खनिज विभाग द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर लगातार कार्रवाई की…
- युवक के पहुंच नाबालिक युवती ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्याअंबिकापुर। सरगुजा जिला के लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चुकन डांड बरपारा में प्रेम प्रसंग को लेकर युवक के घर पहुंची…
- नशे के सौदागरों पर पुलिस का करारा प्रहार: लैलूंगा पुलिस ने 70 बाॅटल नशीली सिरप के साथ दो तस्कर दबोचेरायगढ़। एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर रायगढ़ जिले में नशे के कारोबार पर कड़ी चोट करते हुए लैलूंगा पुलिस…
- रायगढ़ के बेटे अक्षज एनडीए के लिए चयनित, 6 लाख से अधिक प्रतिभागियों के बीच हासिल किया 32वां स्थानरायगढ़. देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक राष्ट्रीय रक्षा अकादमी की प्रवेश परीक्षा में रायगढ़ के प्रतिभाशाली युवा…
- पुलिस की बड़ी शराब रेड कार्रवाई: डोगामौहा और गौरबहरी में 80 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्ताररायगढ़ । एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गददर्शन पर तमनार पुलिस ने शराब के खिलाफ अपनी मुहिम को और तेज करते…
- टेलर मलिक कल्याण संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल, पूंजीपथरा चौक में कल सुबह से थम जाएंगे बड़ी गाड़ियों के पहिए, निजी कोयले खदानों से कम भाड़े के लिए होगी ये हड़तालरायगढ़। जिला टेलर मलिक कल्याण संघ के सदस्यों द्वारा 21 नवंबर को सुबह 6:00 बजे से पूंजीपथरा चौक में हड़ताल किया…