बलरामपुर । सरगुजा संभाग के बलरामपुर जिला में लॉकडाउन की अवधी को बढ़ाया गया है। इसे लेकर जिला कलेक्टर श्याम धावड़े ने आदेश जारी कर दिया है। नया आदेश के अनुसार 23 मई तक जिले में लॉकडाउन प्रभावी रूप से लागू रहेगा। बता दें कि बलरामपुर में कोरोना के केस थम नहीं रहे हैं। लगातार मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। जिसके चलते जिला कलेक्टर ने लॉकडाउन की अवधी को बढ़ाया है। बुधवार को बलरामपुर जिले में कोरोना के 465 नए मरीज मिले। वहीं उपचार के दौरान तीन मरीजों की मौत हो गई। जिले में अब तक 14 हजार 173 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 10 हजार 288 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। जिले में अब तक 82 मरीजों की मौत कोरोना से हो चुकी है।