महिला से अनाचार, आरोपी पर जुर्म दर्ज

by Kakajee News

रायगढ़। महिला के दुष्कर्म करने के मामले में पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ जुर्म पंजीबद्ध कर लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आज थाना कोतवाली में महिला द्वारा नवीन पटेल निवासी धनगांव थाना पुसौर के विरूद्ध दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीडिता ने बताया कि अपने मायके में रह रही है। धनगांव का नवीन पटेल ‍ढिमरापुर काम करने आता था, जिससे काम करने के दौरान परिचय हुआ। माह फरवरी 2019 में ढिमरापुर दिनदयाल कालोनी कचरा गोदाम के पास नवीन बल पूर्वक शारीरिक संबंध बनाया जिसे थाना में रिपोर्ट करूंगी बोली कहने पर शादी करूंगा बोला। नवीन उसके बाद कई बार शादी का प्रलोभन देकर संबंध बनाया। दोनों के बीच छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा होता ‍फिर सुलह हो जाता था। इस सप्ताह 13 मई को झगड़ा के बाद नवीन नही रखूंगा, तुमको नहीं पहचानता कहकर संपर्क ही छोड दिया, काफी समझाने पर नहीं माना, बताई। पीडिता के लिखित आवेदन पर थाना कोतवाली में आरोपी के विरुद्ध धारा 376 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

Related Posts

Leave a Comment