41 गांव हुए कोरोना मुक्त, जानिए किन नियमों का किया गया पालन

by Kakajee News

गाजियाबाद की 161 ग्राम पंचायतों में से 41 पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो गई है। इनमें आगे भी कोरोना संक्रमण न फैले इसके लिए अलग तरह का लॉकडाउन जारी किया गया है। इन गांवों में स्वैच्छिक सामुदायित कंटेनमेंट घोषित करते हुई नई गाइडलाइन जारी की गई है। इन गाइडलाइन का पालन गांव का हर व्यक्ति करेगा।
पंचायत चुनाव के बाद गावों में कोरोना संक्रमण के मामलों में बेताहाशा बढोत्तरी देखी गई है। हालांकि गांव को लेकर पहले ही इसको लेकर काफी सर्तक रहे है। पिछले साल गाजियाबाद का देहात क्षेत्र कोरोना से 90 फीसदी तक मुक्त रहा है। इस बार लगातार केस सामने आए है। सरकारी रिपोर्ट की माने तो इस समय गाजियाबाद में 41 गांव पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो चुके हैं। इन गांवों कोराना का केस मिलते ही लोगों ने सूझबूझ का परिचय दिया। जो लोगों बीमार हुए उन्हें तत्काल क्वरंटाइन करते हुए उनकी इलाज शुरू कराया। इसका नतीजा यह हुआ कि यह गांव शुक्रवार तक पूरी तरह से कोरोना मुक्त मिले। यानि इनमें गांव में शुक्रवार को एक भी कोरोना का मरीज दर्ज नहीं है। अब इन गांवों में कोरोना संक्रमण दोबारा न फैलने इसके लिए नई शुरूआत की गई है। इन गावोंं में स्वैच्छिक सामुदायिक कंटेनमेंट कार्यक्रम लागू किया गया है। जिसके तहत यहां रहने वाले लोग इस तरह के नियमों का पालन करेंगे ताकि उनका गांव इस बीमारी से मुक्त रहे। प्रशासन की ओर से इस नए नियम के लिए गाइडलाइन जारी की गई है। इन गाइडलाइन का पालन करने व कराने की जिम्मेदारी भी गांव वालों की होगी।

कोरोना मुक्त रखने के लिए इन नियमों का किया जाएगा पालन
-अति आवश्कता होने पर ही लोग अपने घरों से निकलेंगे
-गांवों की दुकानों का खुलने का समय निधार्रित होगा
-दुकान पर सामान लेते व देते समय मास्क लगाकर रखेंगे
-सामान देने से पहले व दुकान में रखने के बाद उसके सेनेटाइटाइज किया जाएगा
-दुकानों के बाहर निधार्रित दूरी पर गोले खीचे जाएंगे
-गांवों में कोविड जांच स्तल व आईसोलेशन वार्ड चिन्हित होगा
-गांव में बाहर से आने वाले हर व्यक्ति की जांच होगी
-पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर उसे आईसोलेशन वार्ड में रहना होगा
-निगेटिव रिपोर्ट आने पर ही व्यक्ति को गांव में प्रवेश दिया जाएगा
-ग्राम प्रधान की ओर से दो लोगों को कंम्युनिटी पुलिसिंग के लिए रखा जाएगा
-नियमों का पालन कराने के लिए गांवों के मंदिर या मस्जिद से उदघोषण कराई जाएगी
-गांव में किसी भी रूप में लोग समूह में एकत्र नहीं होंगे
-इन गावों में ग्राम निगरानी समितियों को अधिक सक्रिय किया जाएगा

अन्य गांवों में भी कराया जाएगा इन नियमों का पालन
कोरोना मुक्त गावों में जो नियम लागू किए गए हैं यही नियम बाकी गांवों में भी लागू कराए जाएगा। इन गावों में लोगों की जांच करके इनको दवा उपलब्ध कराई जाएगी। जो लोग पॉजिटिव पाए जाएंगे उनको गांव में या सामुदायिक केंद्र में बने आईसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कराया जाएगा।

नगर निगम के बार्डों का भी होगा माइक्रो सर्वें
जिलाधिकारी ने बताया कि गांवों की तर्ज पर नगर निगम के वार्डों की भी माइक्रो सर्वे कराया जाएगा। यहां भी ऐसे वार्ड व पॉकेज चिन्हित किए जाएंगे जो कोरोना मुक्त है। उसके बाद यहां भी स्वैच्छिक कंटेनमेंट कार्यक्रम लागू कराया जाएगा। ताकि लोग अपने क्षेत्र को कोरोना से मुक्त रख सके।

मटियाला गांव का किया निरीक्षण
तहसील सदर क्षेत्र में मटियाला गांव कोरोना से मुक्त हैं। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने गांव का दौरा किया। यहां के लोगों से बात की और यहां बने सामुदायिक केंद्र को आईलोसेशन वार्ड में तब्दील करने के निर्देश दिए। इसके देखरेख के लिए महिला सिंह को चौकीदार, हरिकिशोर, रविंद्र सिंह व योगेश शर्मा को स्वयं सेवक के रूप में तैनात किया गया।
अजय शंकर पांडेय, जिलाधिकारी गाजियाबाद का कहना है कि जो गांव कोरोना मुक्त हैं उनमें स्वैच्छिक कंटेनमेंट कार्यक्रम लागू किया गया है। यहां कोराना न होते हुए भी लोग कडाई से नियमों का पालन स्वयं करेंगे। यह नई पहल कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने में काफी मददगार होगी। इन नियमों का बाकी स्थानों पर भी लागू कराया जाएगा।

Related Posts