
कोसीर।छत्तीसगढ़ अजा0विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष विधायक सारंगढ़ श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने आज नंदेली पहुंच कर शहीद नंदकुमार पटेल,दिनेश पटेल जी के शहीद स्मारक शान्ति बगिया में पुष्पाजंलि अर्पित कर नमन किया उल्लेखनीय हो कि 8 वर्ष पूर्व आज के ही दिन झीरम घाटी में नक्सलियों ने कांग्रेस के काफिले पर कायरता पूर्ण हमला कर कांग्रेस नेताओं की निर्मम हत्या कर दी थी और कांग्रेस पार्टी के प्रथम पंक्ति के नेता शहीद हो गए तब से 25 मई को पूरे प्रदेश में शहादत दिवस के रूप में मनाया जाता है साथ ही विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाते है पुण्यतिथि के अवसर पर विधायक उत्तरी जांगड़े ने कहा कि आज भी झीरम हमले की याद आती है तो हम सहम जाते है जिस तरह से कायरतापूर्ण नक्सलियों ने हमारे नेताओं पर हमला किया था उसके बाद लगातार जांच हुए लेकिन अब तक दोषियों को सजा नही मिल पाई है, आज हमारे बीच शहीद नंदकुमार पटेल एवम दिनेश पटेल जी नही है लेकिन उनकी स्मृति सदैव हमारे दिलों में उन्होंने अपने क्षेत्र के साथ पूरे प्रदेश वे राजनीति के ऐसे सितारे थे कि दुश्मन भी उन्हें गले लगा लिया करते थे सब को एक साथ लेकर चलने वाले राजनीति के महान योद्धा की कमी हमे आज भी खलती है, मैं पुनः उन्हें सादर नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं।इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस महिला अध्यक्ष सरिता गोपाल,महिला सेवा दल प्रदेश अध्यक्ष मंजुलता आनंद,राकेश रात्रे उपस्थित रहे।
