रायगढ़।छत्तीसगढ़ के आम बजट पर विधानसभा में पत्रकारों से संबंधित दुर्घटना बीमा देने की घोषणा करने पर जिला प्रेस एसोसिएशन रायगढ़ ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को शुक्रिया अदा करते हुए प्रसन्नता जाहिर की है। ज्ञात हो कि सोमवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजट पेश किया। जिसमे छत्तीसग़ढ के पत्रकार साथियों के लिए महत्वपूर्ण घोषणा की। इस घोषणा में कहा गया है कि यदि किसी पत्रकार की आकस्मिक दुर्घटना से दुखद निधन हो जाता है तो उस पत्रकार के परिवार को 5 लाख रूपए की बीमा राशि सहायता के रूप में शासन की ओर से प्रदान की जाएगी। इस घोषणा पर जिला प्रेस एसोसिएशन के अध्यक्ष सहित सभी सदस्यों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद ज्ञापित किया है और इसी तरह पत्रकार हित में निर्णय लेते रहने की उम्मीद जताई है।