विधायक प्रकाश नायक ने पीड़ित शिक्षक परिवार से की मुलाक़ात
शासन से हरसंभव मदद किये जाने के लिए किया आश्वस्त

by Kakajee News



रायगढ़। बुधवार की शाम पुसौर विकासखंड के ग्राम औरदा के पीड़ित शिक्षक परिवार से मुलाक़ात की।इस मौके पर विधायक ने उस परिवार को शासन से हरसंभव मदद दिलाने के लिए आश्वस्त किया।इसी तरह मौके पर मौजूद पुसौर जनपद सीईओ नीलेश उपाध्याय व गाँव के सरपंच शुक्लाम्बर सारथी को उक्त परिवार के लिए राशन व अन्य समुचित व्यवस्था किये जाने के लिए निर्देश दिए।
ज्ञात रहे कि विगत 8 मई को औरदा निवासी शिक्षक भागीरथी ओगरे की मौत कोरोना संक्रमित होने की वजह से हो गयी थी।इस ख़बर को सुनने के बाद संक्रमित उनकी पत्नी संतोषी ओगरे ने भी दम तोड़ दिया।भागीरथी ओगरे बस्तर के जगदलपुर जिले के बस्तानर हाई स्कूल में पदस्थ थे और वहीं वे कोरोना से संक्रमित हुए और ईलाज के दौरान हॉस्पिटल में उनकी मौत हो गयी।वर्तमान में ग्राम औरदा में इनके दो छोटे-छोटे बच्चे है जिनकी देखभाल उनकी दादी द्वारा की जा रही है।आज शाम रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक इस पीड़ित परिवार की हाल चाल जानने के लिए पहुंचे।परिवार में लोंगो से मुलाक़ात की और शासन स्तर पर उक्त परिवार को हर संभव सहयोग दिलाने की बात कहीं।मीडिया से चर्चा करते हुए विधायक श्री नायक ने कहा कि उनके द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को इस पीड़ित परिवार की स्थिति से अवगत कराया गया है और इन बच्चों के नि:शुल्क शिक्षा व अन्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए आग्रह किया है।उन्होंने यह भी कहा कि निश्चित तौर से इस परिवार को शासन स्तर पर मदद मिलेगा जिससे कि उनकी स्थिति सुधर सकेंगी।इस परिवार के साथ हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व शासन की संवेदनाए रहेगीं।

Related Posts