निगम जलकर सरचार्ज एवम दुकानों का मासिक किराया लॉक डाउन अवधि का माफ करें !:- सुभाष पाण्डेय

by Kakajee News

रायगढ़:- नगर निगम के पूर्व सभापति व भाजपा के वरिष्ठ पार्षद सुभाष पाण्डेय ने आयुक्त नगर पालिक निगम से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा जिसमे लॉक डाउन की अवधि में जल कर पर लिए जाने वाले सरचार्ज एवं निगम के स्वालम्बन योजना तथा निगम मद के दुकानों का किराया को दो माह की अवधि के लिए माफ किये जाने का निवेदन किया है,सुभाष पाण्डेय ने महापौर,सभापति एवम आयुक्त महोदय को प्रेषित ज्ञापन में चूंकि लॉक डाउन की अवधि में नगर निगम के कार्यालय बन्द रहने की वजह से जलकर उपभोक्ताओं के द्वारा चाह कर भी राशि जमा नही करा पाए जिससे जलकर की राशि मे लगने वाले सरचार्ज की राशि माफ किया जाए एवम निगम के दुकानदारों के द्वारा भी लॉक डाउन की वजह से दुकानों का संचालन नहीं किया गया एवम भारी आर्थिक कठनाइयों का सामना करना पड़ा अतः अप्रेल व मई माह के निगम के सभी श्रेणियों के दुकानों का मासिक किराया माफ किया जाए,महापौर व सभापति संकल्प पास कर शीघ्र निर्णय लेकर जनता को राहत पहुचाये !

Related Posts

Leave a Comment