तेलंगाना के नगर प्रशासन और शहरी विकास मंत्री के टी रामाराव ने एक ऐसे व्यक्ति को जवाब दिया है जिसने बिरयानी में “कोई अतिरिक्त मसाला और लेग पीस” नहीं होने की शिकायत की थी। ट्वीट का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, “मेरे भाई, मुझे इसमें क्यों टैग किया गया है? आपको मुझसे क्या उम्मीद थी?” अपनी शिकायत के साथ उन्होंने लिखा था, “क्या यह लोगों को सर्व करने का तरीका है।” आपको बता दें कि उस व्यक्ति ने बाद में उस ट्वीट को डिलीट कर दिया।
केटीआर के ट्वीट पर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन औवेसी ने मजाकिया लहजे में लिखा, ‘केटीआर के कार्यालत को को तुरंत इसका जवाब देना चाहिए! केटीआर और उनकी टीम इस महामारी के दौरान लोगों की चिकित्सा आवश्यकताओं को पूरा करने में जुटी है। माशाअल्लाह!’ इस ट्वीट पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिल रहा है। कृष्णा केटीआरएस नाम से बने एक ट्विटर हैंडल से रिप्लाई में लिखा गया, ‘उसे लेग पीस चाहिए था लेकिन उसे रबर का पीस मिला। वह जोमैटो से गुस्साया था। लेकिन वह भूखा था। वह अपना गुस्से को नोटिस में लाना चाहता था। आपका जव्बा उसके क्रोध और भूख को शांत करेगा। जोमैटो वाले उसे लेग पीस भेज दें।’
294
