संकट में सामाजिक दायित्व निभाने को तैयार= रामचंद्र,कोरोना से अनाथ विद्यार्थियों की फीस माफ करेगी संस्कार स्कूल

by Kakajee News

कोरोना संकट के समय कोविड 19 के कारण यदि संस्कार स्कूल के किसी बच्चे के माता या पिता के असमय मृत्यु हो जाने से वो अनाथ हो गए हैं ऐसे बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने का फैसला संस्कार स्कूल प्रबंधन ने किया है। संस्था के मार्गदर्शक रामचंद्र शर्मा ने बताया कि उनकी स्कूल में शिक्षण कर रहे बच्चे यदि कोरोना के कारण अनाथ हुए हैं जिसके चलते उनके घर पर कमाने वाला व्यक्ति पुरुष या महिला कोई भी नहीं रहा तो ऐसे अपने स्कूल के बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जायेगी। इसके लिए संस्कार पब्लिक स्कूल के उक्त बच्चों के परिवार वालों को प्रबंधन से मिलने कहा गया है जहां उनकी स्थिति के आधार कर फीस माफ की जाएगी। संस्था द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि ऐसे संकट के समय में स्कूल प्रबंधन समाज के साथ है और अपने दायित्व के प्रति सजग भी।

Related Posts