रायगढ़। रायगढ़ संजय मैदान निवासी कर्मनदास महंत के 17 वर्षीय पुत्र भीष्मदेव महंत के दोनों किडनी खराब होने और गरीबी परिस्थिति की वजह से उपचार में असमर्थ होने संबंधी समाचार अखबारों के माध्यम से जानकर छत्तीसगढ़ रेल कर्मचारी कल्याण समिति रायगढ़ के
सदस्य द्रवित होकर अपने संगठन की तरफ से 30000 (तीस हजार) रुपए नगद सहायता प्रदान कर मानवता का परिचय दिया गया है। विगत दिनों उक्त लड़के के दोनों किडनी खराब होने संबंधी समाचार अखबारों में प्रकाशित होने के बाद रेल कर्मचारी संगठन रायगढ़ के सदस्यों ने अपने तरफ से आर्थिक सहायता संग्रहित कर उक्त बालक के परिजनों को उपचार हेतु सौंपा समिति के अध्यक्ष श्री डी.के .मिंज ने कहा कि जब अभी कोरोना के उपर ही लोगों का ध्यान है, इस प्रकार के क्रिटिकल बीमारी वालों के उपर भी ध्यान देने की जरूरत है उन्होने बताया कि मानवता के नाते हमने अपने सदस्यों से यथासंभव सहयोग राशि एकत्रित कर बालक के उपचार हेतु प्रदान किया गया है तथा परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि वह शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करें और अपने भविष्य की पढ़ाई जारी रख सके इसी भावना को मन में रखते हुए हम लोगों ने यह सहायता प्रदान की है। इस अवसर पर सचिव डी.के. श्रीवास,के साथ साथ, आर.के.पटेल, टी.देवांगन, डी.पी.चंद्राकर, एस.के. सरपा और विकास कुमार भी उपस्थित थे।
रेलवे कर्मचारी कल्याण समिति के इस सहृदयता पर भीष्मदेव महंत के परिजनों ने कृतज्ञता व्यक्त की वही छत्तीसगढ़ रेल कर्मचारी कल्याण समिति के उदारता पर सभी प्रबुद्ध जनों ने सराहना करते हुए समिति को विशेष रूप से धन्यवाद दिया है।