डामर में फंसी गाय का इलाज करवाया – सतीश

by Kakajee News

सारंगढ़ । समाजसेवी सतीश यादव द्वारा पुराना थाना बीरपारा बजरंगबली मंदिर के पीछे डामर के ड्रम में 5 दिनों से फसी हुई थी । पिछले कई सालों से रखे गए ड्रम हैं , जो गर्मी में पिघल कर मंदिर के पीछे फैल चुके हैं । जहां गाय चरने के लिए जाती हैं और वहां फंस जाती है ,उन्हें निकालने वाला कोई नहीं रहता ।
विदित हो कि – पिछले 1 हफ्ते से एक गाय डामर में बुरी तरह से फंस चुकी थी । जिसे वहां के निवासियों एवं यादव समाज के युवकों द्वारा निकाला गया । डामर में फंसने के कारण लोहे के ड्रम से गौ माता की पेट में कई जगह कटने से घाव बन गया है, उन घाव पर कीडे लग गए हैं । गौ माता को समाजसेवी सतीश यादव द्वारा निजी वाहन से अस्पताल तक पहुंचाया गया । साथ ही गाय माता का इलाज कराया । डामर को मिट्टी तेल से साफ कर गौ माता का इलाज कराया जा रहा है । कई बार प्रशासन को इसकी जानकारी वहां के निवासियों ने दी , लेकिन किसी ने उस गौ माता की और किसी प्रकार का कोई ध्यान नहीं दिया ।
ज्ञातव्य हो कि – स्थानीय यादव समाज के लोगों के द्वारा गाय को न सिर्फ वहां से निकाला गया । साथ ही अस्पताल में ले जाकर उसका इलाज भी कराया गया । इन सब प्रक्रिया को प्रशासन आंख बंद कर देखती रही , मदद के लिए पशु चिकित्सक डॉक्टर पटेल जी साथ में आए और उन्होंने गौमाता को इंजेक्शन लगाने में हमारी मदद की । गौ माता की स्थिति अब भी बहुत खराब है उसे बहुत तकलीफ है । समाजसेवी सतीश यादव जी ने कहा कि – प्रशासन से निवेदन करता हूं कि – जल्द से जल्द उस जगह से डामर को हटाया जाए । ताकि आने वाले समय में और किसी गौ माता को इस प्रकार की तकलीफ का सामना ना करना पड़े ।

Related Posts