सोमवार से लॉकडाउन मंे नही मिली कोई बड़ी छूट, सुपर मार्केट, सब्जी बाजार, मैरिज हॉल, जीम व पार्क रहेंगे बंद, कुछ दुकानों को मिली है हल्की छूट, हर रविवार रहेगा पूर्ण लॉकडाउन

by Kakajee News

रायगढ़ । रायगढ़ में आगामी 7 जून से लॉकडाउन में मिलने वाली छूट में कुछ नया नही है। व्यापारियों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा, चूंकि जिला कलेक्टर भीम सिंह के द्वारा जारी आदेश में सभी सुपर मार्केट, सुपर बाजार, सब्जी बाजार, मॉल, शो-रूम, मैरिज हॉल, स्विमिंग पूल, क्लब, बार, सिनेमा हॉल, सैलून, ब्यूटी पार्लर, स्पा, पार्क, जिम तथा अन्य सार्वजनिक स्थल बंद रहेंगे। इसके अलावा स्कूल एवं कॉलेज विद्यार्थियों हेतु बंद रहेंगे। छात्रावास में केवल परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को आवास की अनुमति होगी। शासन से अनुमति प्राप्त समस्त परीक्षाओं को छोड़कर कोचिंग क्लासेस एवं अन्य समस्त शैक्षणिक गतिविधियां बंद रहेंगी।
कलेक्टर के आदेश में सभी प्रकार की सभा, जुलूस, धरना, प्रदर्शन, सामाजिक, राजनैतिक एवं धार्मिक आयोजन इत्यादि पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगी. रिसॉर्ट तथा सभी धार्मिक स्थल, सांस्कृतिक एवं पर्यटन स्थल इत्यादि व अन्य सार्वजनिक स्थल समूह आयोजन आम जनता हेतु पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे। सबसे बड़ी बात यह है कि रोजाना कमाने खाने वाले सभी पान ठेले, गुमटी जहां पर पान, सिगरेट, तम्बाकू, गुटखा का विक्रय किया जाता है का संचालन की अनुमति भी नही मिली है। इस आदेश में पहले की तरह रोजाना संध्या 5 बजे से प्रातः 6 बजे तक रात्रिकालीन लॉकडाउन लागू रहेगा, जिसके दौरान होटल, रेस्टोरेंट से हो डिलीवरी तथा थोक माल, वेयरहाउस, कार्गो, फल , सब्जी की लोडिंग, अन-लोडिंग की अनुमति निर्धारित समयावधि में रहेगी। आपालकालीन आवागमन को छोड़कर अन्य समस्त गतिविधियों पर प्रतिबंध रहेगा।
प्रत्येक रविवार को पूर्ण लॉकडाउन रखा जाएगा, जिसके दौरान केवल अस्पताल, क्लिनिक, मेडिकल दुकान, पेट्रोल पंप तथा इस आदेश द्वारा निर्धारित समयावधि में शासकीय उचित मूल्य दुकानें, एलपीजी, न्यूजपेपर,, दुग्ध तथा अनुमति प्राप्त अन्य वस्तुओंध्सेवाओं की होम डिलीवरी के संचालन की ही अनुमति होगी। बीते सप्ताह भर से यह आंकलन लगाया जा रहा था रायगढ़ जिले में कोविड संक्रमण दर में लगातार कमी आई है और अब लॉकडाउन का आदेश वापस लिया जाएगा जिससे व्यापारियांे एवं दिहाड़ी मजदूरों के साथ-साथ रोजाना ठेले गुमटियों के माध्यम से अपना घर चलाने वाले गरीब दुकानदारों और छोटे बड़े कपड़ा व्यवसायियों, मॉल में किराये में दुकान लेकर व्यापार करने वाले व्यापारियों को निराशा हाथ लगी है। साथ ही साथ सेलून, ब्यूटी पार्लर, जीम संचालकों को भी इस आदेश से गहरा झटका लगा है चूंकि अधिकतर संचालक किराये की दुकानों में अपना व्यवसाय संचालन कर रहे हैं और बीते दो माह से उनका व्यापार पूरी तरह चौपट हो गया है। उन्हें यह आशा थी कि कम से कम कलेक्टर महोदय ऑनलाईन सर्विस देने के लिए मामूली छूट देते लेकिन ऐसा हुआ नही।
बहरहाल चेंबर आफ कामर्स के अलावा स्थानीय नेताओं ने भी जिला कलेक्टर से अब लॉकडाउन हटाने के लिए बार-बार गुहार की थी लेकिन उनके आदेश में कोई नई छूट नही दी है। जिससे व्यापारियों में गहरी निराशा देखी जा रही है।

Related Posts