रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पिछले दिनों कैनरा बैंक में हुई चार करोड़ की धोखाधड़ी का खुलासा पुलिस ने किया है। इस मामले में ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गैंग का पर्दाफाश किया है। राजधानी पुलिस ने मामले में बैंक मैनेजर के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, वहीं प्रकरण में दो आरोपी अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं एसएसपी अजय यादव ने आज मामले का खुलासा करते हुए बताया कि रायपुर के कैनरा बैंक से आरोपियों ने 3 करोड़ 60 लाख रुपए की धोखाधड़ी की थी। मामले में बैंक मैनेजर आलोक और आरोपी सुभाष हरिशचंद्र काले को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 95 लाख और 35 लाख रुपए के 2 चौक बरामद किये है । दो आरोपी शमीम और रमेश ठाकरे फरार हैं। जिनकी तलाश जारी है। एसएसपी के अनुसार आरोपियों के खिलाफ अन्य राज्यों में भी कई अपराध दर्ज है और सभी राज्यों की पुलिस से इन अपराधियों की जानकारी खंगाली जा रही है। एसएसपी अजय यादव के अनुसार शातिर ठगों ने मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा, कटनी, बालाघाट, इंदौर, भोपाल, झारखंड के रामगढ़ और पटना के अलावा अन्य राज्यों के बैंकों से क्लोनड चेक (ब्सवदमक ब्ीमबा) के माध्यम से करोड़ों रुपए निकाले हैं. आरोपी कैनरा बैंक के बाद एसबीआई और बैंक ऑफ इंडिया को भी निशाना बनाने वाले थे, जिसमें ये ठग सफल नही हो पाए।