आम आदमी ने किया मंहगाई का विरोध

by Kakajee News

सारंगढ़
आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ द्वारा आज महंगाई का विरोध दर्ज कराते हुए महामहिम राष्ट्रपिता के नाम विभागीय अधिकारी सारंगढ़ को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें आम आदमी पार्टी के जुगल प्रसाद तिवारी ने बताया कि जब से केंद्र में मोदी सरकार देश का बागडोर सम्हाली है डीजल पेट्रोल रसोई गैस से लेकर दैनिक जीवन की किराना सामानों की कीमत नित नए आयाम स्थापित करती चली जा रही है। महंगाई मानो हमने का नाम ही नहीं ले रही है यहां तक की हर छोटे मझोले परिवारों को प्रभावित करने वाली जरूरी चीज सहित दवाइयों की कीमत भी मोदी सरकार के 2014 से केंद्र में स्थापित होने के बाद से आसमान छूने लगी है रोजमर्रा की सामान्य दवाइयों में भी 100 से 200 प्रतिशत की वृद्धि हो गई किराना आदि खाद्य सामग्रियों की कीमत तो 2014 के बात से जैसे रुकने का नाम ही नहीं ले रही है आमजन को ठीक से भोजन के लिए सोचना पढ़ रहा है देश की 80% आबादी की कमर महंगाई से टूट चुकी है लोग हलाकान परेशान है अपने ही परिवार का भरण पोषण करे तो कैसे करें केंद्र में मोदी सरकार आई है 2014 के बाद का ही आकलन करें तो डीजल पेट्रोल की कीमत में लगभग 100% की वृद्धि हो चुकी है 2014 में पेट्रोल ₹58 लीटर कि जो अभी ₹93 से ₹100 हो चुकी है डीजल 2014 में 48 की थी 2021 में ₹88 की हो गई है इसी तरह रसोई गैस ₹510 प्रति सिलेंडर की थी जो अभी ₹900 तक हो चुकी है इस तरह अन्य सामग्रियों की भी कीमतों पर आसमान छू रहा है और ऊपर से कोरोना महामारी की मार जिसमें लॉकडाउन के कारण मेहनत कर रोज कमाने खाने वालों के खाने का स्वाद बिगड़ चुकी है लोग महंगाई के कारण अपनी दैनिक जीवन की वस्तु को नहीं खरीद पा रहे इस तरह से विभिन्न मांगों को लेकर आज महंगाई विरोध दर्ज कराई गई जिसमें आम आदमी पार्टी जुगल प्रसाद तिवारी एवं अजय कुर्रे रोशन तिवारी आदि लोग उपस्थित थे

Related Posts