
पुलिस आसपास की फुटेज के आधार पर दुकान में तोड़फोड़ एंव मारपीट में शामिल युवकों पर कार्यवाही अभी तक क्यो नही की?
बिलासपुर-: विगत दिनों दुकान में कब्जा को लेकर शहर के मध्य खूनी संघर्ष हुआ जिसमें अभय बरुआ,शिवा नायडू को दूसरे ग्रुप ने जमकर लताड़ा जिससे गुस्साये अभय ने फोन लगाया उसके कुछ ही देर बाद 20-25 कि तादात में लड़के जिसमे बहुत से बच्चे ननाबालिग होने की खबर सुनाई दे रही है जो दुकानदार के ऑफिस में घुसकर जमकर तोड़फोड़ करते हुए बाजू में कम्प्यूटर रिपेयर करने वाले दुकान में बैठे दुकानदार पर हमला कर दिया उसकी दूकान में भी तोड़फोड़ की गई जिससे दुकानदार को हानि के साथ समानों को भी काफी नुकसान हुआ है । अब ये लोग कहा से आये थे किसके इशारे में आये थे कौन इनको संचालित कर रहा था इस एंगल पर पुलिस कोई भी कार्यवाही नही करती दिख रही है ।
पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह तब लगता है कि आखिर जो बाद में युवकों का हुजूम आया जिसमे नाबालिग बच्चे होने की बात आ रही है उन पर क्यो कार्यवाही नही की जा रही है ।
कौन किसे बचा रह है ये हम नही जानते लेकिन पुलिस ने सिर्फ कुछ लोगो पर कार्यवाही करते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया है लेकिन जिन्होंने दुकान एवं ऑफिस में तोड़फोड़ की वो अभी भी शहर में खुलेआम घूम रहे है जिससे कोई बड़ी घटना कभी घट सकती है यदि पुलिस ने जल्द से जल्द उन को गिरफ्तार नही किया तो आगे भी इस प्रकार की घटना होती रहेगी?
