ऑक्सीजन की कमी से मौत पर 5 लाख का मुआवजा, इस राज्य सरकार का बड़ा फैसला

by Kakajee News

नईदिल्ली। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा है कि दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी से मरीजों की मौतें हुई हैं। दिल्ली सरकार ने निर्णय लिया कि ऑक्सीजन की कमी से किसी मरीज़ की मौत होती है तो सरकार उसके परिवार को 5 लाख रुपए का मुआवज़ा देगी।
डिप्टी सीएम ने कहा कि दिल्ली सरकार ने ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों का पता लगाने के लिए एक हेल्थ एक्सपर्ट कमेटी बनाई है। लेकिन केंद्र सरकार ने हेल्थ एक्सपर्ट कमेटी (ऑक्सीजन ऑडिट कमेटी) को खारिज कर दिया। जबकि इस कमेटी को कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद बनाई गई। दिल्ली डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि मुझे समझ में नहीं आता कि जब भी दिल्ली सरकार कुछ अच्छा करना चाहती है तो केंद्र सरकार उसमें टांग लड़ा देती है।
दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी से मौतें हुई हैं। दिल्ली सरकार ने निर्णय लिया कि ऑक्सीजन की कमी से किसी मरीज़ की मौत होती है तो सरकार उसके परिवार को 5 लाख रु.का मुआवज़ा देगी और सरकार ने ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों का पता लगाने के लिए एक हेल्थ एक्सपर्ट कमेटी बनाई: दिल्ली डिप्टी सीएम

Related Posts

Leave a Comment