रायगढ़. बीती रात्रि जूटमिल चौकी क्षेत्र में हुई हाईवा लूटपाट के आरोपी तथा लूटी हुई हाईवा को घटना के चंद घंटों बाद पुलिस की कड़ी नाकेबंदी व सघन पतासाजी में जूटमिल पुलिस को आरोपी को मय लूट की मशरूका बरामदगी में सफलता मिली है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बीती रात लूट की वारदात की सूचना एसपी अभिषेक मीना को मिलने पर कंट्रोल रूम को पूरे जिले के प्रमुख तथा बायपास मार्गो में नाकेबंदी कर हाईवा तथा संदेही की पतासाजी का निर्देश सभी थाना, चौकी प्रभारियों को दिया गया। वहीं एडिशनल एसपी, सीएसपी, नगर कोतवाल, चौकी प्रभारी जूटमिल को शहर में मुखबिर लगाकर सघन पतासाजी के निर्देश दिए गए। निर्देशों पर चौकी प्रभारी जूटमिल उपनिरीक्षक गिरधारी साव मुखबिरों को सक्रिय कर थाने के विवेचकों की अलग-अलग टीमें बनाकर हाइवा और आरोपी की पतासाजी तेज किया गया, देर रात गढ़उमरिया रोड पर आरोपी के कब्जे से हाइवा को बरामद किया गया। आरोपी चाणक्य शर्मा वीरेंद्र शर्मा उम्र 27 वर्ष निवासी कोड़ातराई पुलिस चौकी जूटमिल थाना कोतवाली रायगढ़ को लूट के अपराध में रिमांड पर भेजा गया है।
घटना के संबंध में हाईवा के चालक में सुकदेव सिंह पिता मलूक सिंह उम्र 41 साल निवासी म.न. 205 मोहम्मदपुर ग्वालियर बरकी सराई म.प्र. थाना आतरी हा.मु. चांदमारी वाटर वर्ल्ड रोड रायगढ प्रिया किराना स्टोर रिपोर्ट दर्ज कराया कि हाइवा वाहन क्रमाक एमपी 07 एच.बी. 5206 का चालक हूँ। 28 अगस्त को अपने वाहन को चन्द्रपुर से लेकर डीबी पावर प्लांट टुन्ड्री जा रहा था।
रायगढ शहर में नो एन्ट्री होने से अपने वाहन को रात करीबन 08 बजे पटेलपाली के पास खडी कर केबिन में था कि रात करीबन 10.30 बजे एक व्यक्ति हाइवा के केबिन में चढकर मुझे चाकू दिखाकर बोला तुम चुपचाप गाडी को आगे बढाओ, डर गाड़ी आगे बढ़ाया। कुछ दुरी चलने के बाद गाड़ी स्वयं चलाऊंगा, बोला। तब केबिन के भीतर दोनों मारपीट हुये। आरोपी अपना नाम चाणक्य शर्मा कोडातराई का रहने वाला बताया जो हाइवा ट्रक को मुझे दे दों नहीं तो तुम्हें चाकु से मारकर जान खत्म कर दुंगा कहकर चाकु से बांये हाथ के हथेली में मारा है। डर कर पटेलपाली मंडी के पास ट्रक से नीचे कुदकर जान बचाया। चाणक्य शर्मा हाइवा वाहन क्रमाक एमपी 07 एच.बी. 5206 कीमती करीबन 10,00,000 रू को लूटकर भाग गया है।
हाइवा ड्राइवर के रिपोर्ट पर चौकी जूटमिल थाना कोतवाली में धारा 394 ताहि का अपराध पंजीबद्ध किया गया है, जिसमें आरोपी चाणक्य शर्मा को गिरफ्तार कर आज रिमांड पर भेजा गया है।