नेशनल हाईवे पर बना अस्थाई पुल बहा, छत्तीसगढ़- झारखंड सहित कई राज्यों से संपर्क टूटा

by Kakajee News

उत्तर प्रदेश के अंतिम छोर पर  सोनभद्र जिले के दुद्धी तहसील क्षेत्र में नेशनल हाईवे (एनएच 75ई) पर बीडर गांव के पास लौवा नदी का अस्थाई पुल बृहस्पतिवार की रात में अत्यधिक बारिश के कारण बह गया। इससे दुद्धी से होकर उड़ीसा, छत्तीसगढ़, झारखंड व पश्चिम बंगाल सहित कई और राज्यों को जोड़ने वाला मार्ग अवरुद्ध हो गया। प्रशासन ने सभी वाहनों को मुर्धवा-रनटोला-आश्रम मोड़ से होकर गुजारने का निर्णय लिया है।
लौवा नदी पर बने रपटे की ऊंचाई काफी कम होने के कारण बारिश के समय आवागमन में काफी परेशानी होती थी। पुल की चौड़ाई कम होने के कारण भी कई बार इस पर वाहन फंस जाते थे। जिससे लंबा जाम लग जाता था। इसको देखते हुए लंबे समय से हफ्ते की ऊंचाई बढ़ाकर नए पुल निर्माण की मांग उठ रही थी।
समस्या के निदान के लिए करीब सवा करोड़ की लागत से अगस्त 2020 में रपटा को तोड़कर नए पुल के निर्माण का काम शुरू किया गया। काम होने तक आवागमन बहाल रखने के लिए बगल में तीन-चार पाइप डालकर एक अस्थाई रास्ते का निर्माण किया गया।

Related Posts