धरमजयगढ़ वन मंडल में हाथी की मौत, करंट से मौत की संभावना

by Kakajee News

रायगढ़.धरमजयगढ़ वन मंडल में आज फिर एक हाथी की मौत हो गई। संभावना जताई जा रही है कि करंट की चपेट में आने से हाथी की मौत हुई है। घटना छाल रेंज के बनहर बीट की है। सुबह जब मामले की जानकारी लगी तो वन अमला मौके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई में जुट गया है। इस संबंध में एसडीओ बीएस सरोटे ने बताया कि लगभग 10-12 हाथी का झुंड था और संभवतः करंट से हाथी की मौत हुई है। फिलहाल आगे की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।यहाँ ये बताना लाजमी होगा कि इस वन मंडल में हर माह जंगली हाथियों की मौत के मामले सामने आ रहे हैं और इसमें जांच के बाद ज्यादातर अवैध शिकार के है।वहीं इस विधान सभा में बीते कई सालों से जंगली हाथियों का उत्पात जारी है जिससे गाँव के लोग आए दिन दहशत में होने के अलावा अपनी खेती के नुकसान से परेसान है।इससे बचने के लिए अपने खेतो के किनारे अवैध विद्युत कनेक्शन का नंगा तार बिछा देते हैं और इसमे जंगली हाथी जब खेतों की तरफ आते हैं तो बेमौत मारे जाते हैं।वन विभाग ऐसे मामलों में जांच से भी कतराता है।

Related Posts

Leave a Comment