जिले में थम नही रहा गांजा तस्करी, सरिया पुलिस ने पकड़ा 35 किलो गांजा, जब्त गांजा की कीमत पौने दो लाख रूपए

by Kakajee News

रायगढ़. मुखबिर की सूचना पर सरिया पुलिस टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए एक मकान से पौने दो लाख रूपए के 35 किलो गांजा बरामद करते हुए आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के द्वारा गांवों में अवैध शराब व मादक पदार्थ गांजा की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने थाना प्रभारियों को मुखबिरों के साथ ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को विशेष तौर पर निर्देशित करने एवं उनसे लगातार सम्पर्क कर गांव में सभी प्रकार की गतिविधियों की जानकारी लेने निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में 22 जून को थाना प्रभारी सरिया निरीक्षक डी.के. मार्कण्डेय को ग्राम अमेरी में रहने वाले उमेश चौधरी घर पर ओडिशा से गांजा लाकर बिक्री करने की सूचना मुखबिर एवं गांव के प्रमुख व्यक्तियों से मिली।
सरिया पुलिस टीम को घर की तलाशी दौरान उमेश चौधरी के घर छत के ऊपर कमरे में 35 पैकेट दो प्लास्टिक बोरी अंदर में मादक पदार्थ गांजा मिला , जिसका मूल्य व मात्रा 35 किलो गांजा, कीमती 1,75,000 है । आरोपी ओडिशा से अवैध बिक्री के लिये घर में छिपाकर रखना बताया है, जिसे जप्त कर आरोपी उमेश कुमार चौधरी उर्फ चंडु लाल पिता स्व0 नंदलाल चौधरी उम्र 33 वर्ष सा. अमेरी थाना सरिया के विरूद्ध थाना सरिया में धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है ।

Related Posts