ग्राम घघरा में खरसिया पुलिस की जुआ रेड, 04 जुआरी पकड़ाए, 12 हजार की नगदी जब्त

by Kakajee News

रायगढ़। मुखबिर की सूचना पर खरसिया पुलिस ने ग्राम घघरा में जुआ फड पर छापा मारते हुए चार जुआरियों को जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा है। पुलिस ने इनके पास से लगभग 12 हजार रूपए की फड में लगी जुए की रकम भी बरामद की है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 26 जून की शाम थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक एस.आर. साहू, उप निरीक्षक जयमंगल पटेल एवं हमराह आरक्षकों के साथ क्षेत्र में अवैध शराब, जुआ-सट्टा की पतासाजी के लिये पेट्रालिंग पर थे। इसी दौरान ग्राम घघरा में मुखब‍िर द्वारा थाना प्रभारी को कुछ जुआडियान के केंवटीन तालाब मेड में 52 पत्ती से काटपत्ती नामक जुआ खेलने की सूचना दिया गया। सूचना पर पुलिस टीम घेराबंदी कर जुआ रेड कार्रवई किये जुआडियान लव कुमार पिता विश्वनाथ राठौर उम्र 41 वर्ष साकिन घघरा थाना खरसिया ,सियाराम पिता रामकुमार भारद्वाज उम्र 26 वर्ष साकिन तेलीकोट थाना खरसिया ,अनिल राठौर पिता भूनेश्वर राठौर उम्र 26 वर्ष साकिन रायगढ रोड खरसिया ,नरेश चन्द्रा पिता सुकुल प्रसाद चन्द्रा उम्र 37 वर्ष साकिन रगजा थाना सक्ती जिला जांजगीर चांपा को मौके पर पकड़ा गया। जुआरियों के फड एवं पास से जुमला 12,250, 52 पत्ती तास एवं एक प्लास्टिक तिरपाल जप्त किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध थाना खरसिया में धारा 13 सार्व धुत अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

Related Posts

Leave a Comment