रायगढ़ । 27 जून की सुबह 10:16 बजे डॉयल 112 छाल राइनो को कॉलर कॉल कर इवेंट दिया कि हाटी नदी के पास एक व्यक्ति विनोद कुमार पन्ना अपना नाम बता रहा है जो गंभीर रूप से घायल है और रात को उसके बड़े भाई और साथी मारपीट कर हाथ पैर को बांध कर पुल के ऊपर से नदी में फेंकना बता रहा है । इवेंट पर तत्काल मौके पर छाल राइनो में आरक्षक दुर्गेश पटेल, ERV चालक हरीश पटेल मौके पर पहुंचे । आहत के हाथ, पैर में मारपीट के गंभीर चोटें थी, चलने में असहाय था, जिसे आरक्षक दुर्गेश पटेल नदी के तट से ग्रामीणों की मदद से उठाकर वाहन तक लाया और ERV में बिठाकर छाल हॉस्पिटल लाया । छाल हॉस्पिटल से आहत को खरसिया हॉस्पिटल बाद रायगढ़ हॉस्पिटल रेफर किया गया है । डॉयल 112 स्टाफ द्वारा थाना प्रभारी छाल को घटना की सूचना दी गई । थाना छाल से उप निरीक्षक आरएस तिवारी द्वारा आहत को बयान लेकर उसके रिपोर्ट पर बिना नम्बरी अपराध दर्ज किया गया है ।
आहत विनोद पन्ना पिता नंदी पन्ना उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम रेडे थाना बागबाहर जिला जशपुर बताया कि दिनांक 02/06/2021 को ग्राम जगड़ा थाना धर्मजयगढ़ में उसके मामा के लड़के व उसके दोस्तों के साथ उसका झगड़ा विवाद हुआ था, जिसमें आई चोट का इलाज पत्थलगांव में कराने के बाद ठीक नहीं होने पर दिनांक 24/06/ 2021 को लैलूंगा अस्पताल में भर्ती हुआ था जहां उसका इलाज चल रहा था । दिनांक 26/06/2021 के सुबह करीब 9-10 बजे के बीच अस्पताल से नाश्ता करने बाहर निकला था । उसी समय उसका बड़ा भाई पारस पन्ना (उम्र 38 वर्ष) जो लैलूंगा हाई स्कूल पारा में रहता है वह और बड़ा भाई मुन्नू पन्ना (35 साल) उनके दोस्त अजय चौहान के साथ एक इनोवा गाड़ी में आए और उसे मारपीट कर जबरन गाड़ी में बिठा कर कोरबा जाने वाले रास्ते की ओर ले गए । जहां हाटी पुल के पास तीनों गाड़ी में रखे राड, डंडा से इसे (विनोद पन्ना) को मारपीट किए और उसके शर्ट से उसका हाथ , पैर बांधकर उसे हत्या करने की नियत से पुल के ऊपर से नदी में फेंक दिए थे । आहत बताया कि इनका कोरबा न्यायालय में जमीन विवाद का प्रकरण चल रहा है, उसी जमीन विवाद को लेकर भाइयों द्वारा साथी अजय चौहान के साथ मिलकर घटना किए हैं । छाल पुलिस नामजद आरोपी पारस पन्ना, मुन्ना पन्ना व अजय चौहान के विरुद्ध शून्य पर अपहरण सहित हत्या का प्रयास का मामला (365,307,34 IPC) दर्ज कर घटनास्थल लैलूंगा थाना क्षेत्र का होने से अग्रिम विवेचना के लिए थाना लैलूंगा डायरी भेजा गया है ।
249
