अब महंगी बिजली बिल का झटका, घरेलू बिजली दर में 8.32 फीसदी तक होगी बढ़ोतरी! देखें नए ट्रैरिफ दरें

by Kakajee News

भोपाल। आगामी जुलाई से बिजली बिलों में बढ़ी कीमतों का झटका आपको लग सकता है। राज्य विद्युत नियामक आयोग ने नए ट्रैरिफ दरों को तैयार कर लिया है। अगले माह से आपके घरों में पहुंचने वाले 200 यूनिट के बिल में 145 और 300 यूनिट के बिल में 296 रुपए बढ़कर आ सकते हैं।
घरेलू बिजली दर में 8.32 फीसदी बढ़ोतरी हो सकती है। जानकारों के मुताबिक अभी 200 यूनिट खपत का वास्तविक बिल सभी चार्ज मिलाकर 1774 रुपए बन रहा है। इसमें 8.32 प्रतिशत बढ़ोतरी होगी तो यह करीब 1919 रुपए का होगा।
बीते दिनों हाईकोर्ट द्वारा दिए गए आदेश के बाद राज्य विद्युत नियामक आयोग नया टैरिफ लागू करने की तैयारी लगभग पूरी कर ली है। प्रदेश में ऐसा पहली बार होगा जब 6 महीने में दूसरी बार बिजली दरों में बढ़ोतरी होगी। इससे पहले जनवरी में बिजली दरों में 1.98 फीसदी की बढ़ोतरी हो चुकी है। एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी ने फरवरी में विद्युत नियामक आयोग के सामने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए घरेलू बिजली दरें 8.32 फीसदी बढ़ाने का प्रस्ताव रखा था। कंपनी ने वार्षिक राजस्व जरूरत यानी एआरआर में 2629 करोड़ रुपए का घाटा दर्शाया था। इसकी भरपाई के लिए दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव तैयार किया गया है।

Related Posts