मसीहा बनी सरकार, इन परिवारों को मिलेंगे 10-10 लाख रुपए, खाते में आएगी राशि, यहां के CM ने किया ऐलान

by Kakajee News

हैदराबाद। कोरोना की दूसरी लहर ने देश में भारी तबाही मचाया है। दूसरी लहर के थमने के बाद अब महंगाई लोगों की कमर तोड़ रही है। इस मुश्किल हालातों से निपटने के लिए हर कोई सरकार से राहत पैकेज की मांग कर रहा है। इस बीच राज्य सरकार ने कोरोना और बढ़ती महंगाई के बीच बड़ा ऐलान किया है।
तेलंगाना सरकार ने राज्‍य के सभी गरीब दलित परिवारों के लिए बड़ी घोषणा की है। महिला सश​क्तीकरण योजना के तहत हर दलित परिवार को 10-10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने किया है। आर्थिक सहायता की यह राशि हितग्राहियों के खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार पहले चरण में 1200 करोड़ रुपए का ऐलान हुआ है। वहीं सरकार चार साल में करीब 40 हजार करोड़ रुपए खर्च करेगी। सीएम चंद्रशेखर राव ने बताया कि 119 विधानसभा में 100-100 परिवारों का चयन किया जाएगा। इस साल योजना के तहत 1200 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। वहीं यह राशि हितग्राहियों के खाते में भेजी जाएगी। मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव की इस घोषणा की हर तरफ तारीख हो रही है।

Related Posts

Leave a Comment