उत्तर प्रदेश के अमरोहा में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने अपनी बूढ़ी मां को बेरहमी से चप्पलों से पीटा। मां का कसूर बस इतना था कि वह अपनी बहू को किसी बात पर समझा रही थी। इसी पर सास-बहू में कहासुनी शुरू हो गई तो बेटा पत्नी के पक्ष में आ गया। उसने मां को चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया। मां को थप्पड़ भी मारे। बड़ी मुश्किल से पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने बीच-बचाव करके बुजुर्ग महिला को बचाया।
पड़ोस में रहने वाले किसी व्यक्ति ने बुजुर्ग मां को बेरहमी से पीटते बेटे का वीडियो बना लिया। वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही पुलिस तक पहुंच गया। पुलिस ने जांच की और आरोपी बेटे का पता लगाकर उसे हिरासत में ले लिया।
बेटे को छुड़ाने थाने पहुंची मां
पुलिस हिरासत में बेटे को देख मां अपने ऊपर हुए जुल्म को भूल गई। पहले मां ने घर में ही पुलिस को बेटे को न पकड़ने की गुहार लगाई। लेकिन, पुलिस नहीं मानी तो मां पीछे-पीछे थाने पहुंच गई। वहां उसने पुलिसवालों के हाथ जोड़कर बेटे को छोड़ देने की गुजारिश की। उसे इस बात की चिंता थी कि कहीं पुलिस बेटे को जेल न भेज दे। मां ने बेटे के खिलाफ रिपोर्ट लिखाने से भी मना कर दिया।
गजरौली थाने के बिजौरा की घटना
घटना गजरौला थाने के बिजौरा गांव की है। आरोपी बेटे का नाम नन्हे है। वह मजदूरी करता है। रविवार को नन्हे की पत्नी बबीता का अपनी सास कैलाशो से किसी बात पर विवाद हो गया। सास, बहू को समझा रही थी। तभी बहू नाराज हो गई और सास को डांटकर शांत करा दिया। बुजुर्ग कैलाशो ने इसकी शिकायत अपने बेटे नन्हे से की।
लेकिन मां की बात समझने के बजाय नन्हे उल्टा मां पर ही भड़क गया। उसने घर के दरवाजे पर बैठी मां को चप्पल से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। बूढ़ी मां रोती रही। बेटे के वार से बचने को बूढे हाथों से बचाव करना भी चाहा लेकिन जवान बेटा नहीं रुका। अपनी भड़ास निकलने तक वह मां को पीटता रहा। इस दौरान आरोपी की पत्नी पास बैठी तमाशा देखती रही थी।