जारी है कोरोना का कहर, असम के सात जिलों में लगा फुल लॉकडाउन, बाकी इलाकों में रहेंगी ये पाबंदियां

by Kakajee News

कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए असम के 7 जिलों में संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। नए आदेश के मुताबिक, गोलपाड़ा, गोलाघाट, जोरहाट, लखीमपुर, सोनितपुर, बिस्ववाथ और मोरीगांव में 7 जुलाई से यह लॉकडाउन लागू हो जाएगा। इस दौरान चौबीसों घंटे रेस्तरां और दुकानें बंद रहेंगी। साथ ही सार्वजनिक-निजी वाहनों की आवाजाही पर भी रोक रहेगी।

असम स्टेट डिजाजस्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने मंगलवार को यह नई एडवाइजरी जारी की है। नए आदेश के मुताबिक, शिवसागर, डिब्रूगढ़, कोकराझार, बारपेता, नलबाड़ी, बक्सा, बजली, कामरूप, दरंग, नौगांव, होजई, तिनसुकिया, धेमाजी, काचर, करीमगंज और करबी जैसे जिलों में दोपहर 2 बजे से सुबह 5 बजे तक के लिए कर्फ्यू रहेगा।
हालांकि, जिन जिलों में कोरोना के मामले अब कम हो रहे हैं वहां भी शाम 5 से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। शिवसागर और डिब्रूगढ़ जिलों में अगले एक हफ्ते तक गहन निगरानी रखी जाएगी। इस दौरान एक जिले से दूसरे जिले में आवाजाही पर भी रोक रहेगी। असम में अभी भी कंटेनमेंट जोन में लोगों के इकट्ठे होने पर रोक रहेगी। शादी और अंतिम संस्कार जैसे कार्यक्रमों में ज्यादा से ज्यादा 10 लोग शामिल हो सकेंगे।

Related Posts