आमा राइट प्रायोजना”बच्चों के समग्र विकास के लिए सशक्त माध्यम :-बीइओ, खेल-खेल के माध्यम से शैक्षिक गतिविधियों का विकास हो रहा है’

by Kakajee News

सारंगढ। छत्तीसगढ़ शासन के स्कूली शिक्षा विभाग द्वारा “नवाचारी शिक्षा मॉडल के रूप में “आमा राइट प्रायोजना” कक्षा पहली से 12वी तक बच्चों के लिए एक अच्छा मुहिम शुरू किया गया है। जिसके अंतर्गत प्राथमिक, माध्यमिक, हाई और हायर सेकेंडरी चार स्तरीय प्रश्नावली तैयार किया गया है। जिसे बच्चे अपने अपने घरों मे रहकर हल करते हैं।इस परियोजना की सबसे बड़ी ख़ासियत है कि इसमें पुस्तकीय ज्ञान के अलावा अपने परिवेश से सम्बंधित प्रश्न पूछे गए हैं। सभी सवाल ज्ञानवर्धक, मनोरंजक एवम बच्चों के समग्र विकास की अवधारणा को चरितार्थ करने वाला है। छत्तीसगढ़ एवम कोरोना से सम्बंधित प्रश्नों को भी इसमें समावेश कर बच्चों को समसामयिक ज्ञान से अद्यतन करने का प्रयास किया गया है। इसी प्रकार सेतु परियोजना भी बच्चों के बहुमुखी विकास के लाभदायक है। उक्त उद्गार विकास खंड शिक्षा अधिकारी आरएन सिंह ने कनकबीरा हायर सेकंडरी मे आयोजित विभागीय क्रिया कलाप के समीक्षा बैठक मे प्राचार्यो,शिक्षकों एवम संकुल शैक्षिक समन्वयकों को अपने उद्बोधन मे कहा।
विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने आगे कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण अभी विद्यालय बंद है। शिक्षा विभाग सबसे ज्यादा प्रभावित है।सरकार द्वारा विविध नवाचारी योजनाओं के माध्यम से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो ,और बच्चे शिक्षा की मुख्यधारा से निरंतर जुड़े रहे,इसलिए इन योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। उन्होंने सभी लोगो से आग्रह किया कि वे शिक्षा के इन नवाचारी मॉडल को प्रत्येक बच्चे तक पहुंचा कर बच्चों को लाभान्वित करने का भरपूर प्रयास करें। सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी एवम नोडल पढ़ाई तुंहर दुआर मुकेश कुर्रे ने कहा कि आमा राइट प्रायोजना ग्रीष्मकालीन अवकाश मे भी बच्चों को शिक्षा से जोड़े रखने का सार्थक प्रयास है। कुर्रे ने आगे बताया कि इस मनोरंजक और ज्ञानवर्धक योजना का प्रमुख उद्देश्य बच्चे अपने विषय आधारित प्रश्नों को माता-पिता,भाई-बहन,आसपास के परिवेश एवम समुदाय के लोगो के सहयोग से उत्तर लिखकर याद करने का प्रयास करेंगे।कुर्रे ने आगे बताया कि इसके प्रश्नावली मे विषयगत के साथ साथ कोरोना से सम्बंधित बचाव एवम सावधानी के बारे में गहन जानकारी विकसित होगी।
इसी प्रकार विकास खंड स्त्रोत समन्वयक शोभाराम पटेल ने सेतु परियोजना और आमा राइट के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया। पटेल ने कहा कि बच्चों को नवाचारी शिक्षा खेल खेल के माध्यम से आमा राइट और सेतु कार्यक्रम के माध्यम से देने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि इन दोनों परियोजना में शत प्रतिशत बच्चों को अनिवार्य रूप से शामिल करें। पटेल ने आगे कहा कि कोरोना सुरक्षा के समस्त प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ऑनलाइन और ऑफलाइन की कक्षाएं संचालित करें। सभी बच्चों के प्रोफाइल बनाकर अंक निर्धारण करने की जानकारी दिया गया। आज के कार्यक्रम मे विकास खंड शिक्षा अधिकारी आरएन सिंह, सहायक विकास खंड एवम नोडल मुकेश कुर्रे, विकास खंड स्त्रोत समन्वयक शोभाराम पटेल,प्रचार्यगण एवम कनकबिरा सहित आसपास के समस्त शैक्षिक समन्वयक एवम शिक्षक उपस्थित रहे।

Related Posts

Leave a Comment