सारंगढ़। ब्लॉक के अनेकों ग्राम पंचायत के गांव गलियों एवं मुख्य मार्गों पर चलना दुर्लभ की स्थिति बनी हुई है जैसे सारंगढ़ से जशपुर कछार मार्ग की है वहीं सड़क की हालत बहुत जर्जर और जगह-जगह पर बड़े-बड़े गड्ढे होकर कुआं के आकार में पोखर मे तब्दील हो गया है जिससे आने जाने वाले लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है वही उलखर से जशपुर कछार कि मार्ग का है जहां इस मार्ग पर बड़े गन्तुली छोटे गन्तुली जसरा बरभाठा जामताली अडोला दहित मल्दा पासीद आदि गांव से प्रतिदिन लोग सैकड़ों की संख्या में नगर सामान की खरीदी के लिए आते हैं जहां प्रतिदिन उनको आने जाने में परेशानी हो रही है जहां प्रतिदिन इस मार्ग पर सैकड़ों की संख्या में दोपहर से चार पहिया वाहन चलता है आज तक इस मार्ग पर मात्र खानापूर्ति के लिए पट्टी लगाया जाता है सड़क की हालात से पता चलता है कि कभी भी बड़ी हादसा होने की संभावना किए जाने से इनकार नहीं किया जा सकता साथ ही ब्लॉक के अनेकों ग्राम पंचायत के गलियों में भी जहां सीसी रोड बनाए गए हैं लेकिन नाली का निर्माण ना होने के चलते बारिश का पानी गलियों में ही पड़ा रहता है जो पानी बारिश का घरों पहुंच जाती है वही मुख्य मार्गों पर दो बारिश का पानी तीन से चार फिट तक जमा हुआ है जिससे आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सबब बना हुआ है ।
बारिश की सीजन शुरू होते हैं ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में सड़कों की पोल खुलती जाती है जहां बड़े-बड़े ठेकेदारों द्वारा सड़क निर्माण एवं मरम्मत कार्य पूर्व में किया गया था जो अब बारिश के सीजन में उनकी पोल बारिश के दिनों में खुल रही है कुछ साल पूर्व ही इस मार्ग को विभाग द्वारा ठेकेदार के माध्यम से लाखों रुपए खर्च करके नई सड़क बनाई गई थी जिसका लोकार्पण मुख्यमंत्री के द्वारा खेल भाटा मैदान में किया गया था लेकिन अब यह सड़क 3से4 साल बाद बारिश के दिनों में ही पोल खुल गई और जगह जगह गड्ढे बने हुए हैं जहां बारिश का पानी वहां पर जाम होने से प्रतिदिन छोटी बड़ी दुर्घटनाएं हो रही है।
गली गली में बारिश का पानी ग्राम पंचायतों में सरपंच द्वारा गांव की गलियों में सीसी रोड का निर्माण किया जाता है लेकिन ब्लॉक के कई ग्राम पंचायतों में सरपंचों द्वारा सड़क निर्माण तो कराया गया है लेकिन उस नाली ना बनने के चलते बारिश का पानी गलियों में ही जाम हो जाता है जो बारिश का पानी घरों एवं आने जाने वाले ग्राम वासियों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है और वहीं बारिश के पानी से डेंगू जैसे मच्छर एवं कीटाणु भी पनप रहते हैं जो गांव के लोगों को बीमारियों में का शिकार हो जाते हैं
क्या कहते हैं जनप्रतिनिधि
सड़क बनाने का काम प्रारंभ हो गया था वही बरसात के दिनों में कार्य बंद किया गया है बारिश के बाद फिर से यह कार्य प्रारंभ हो जाए
भागीरथी चंद्रा क्षेत्र जसपुर कछार जनपद पंचायत सदस्य
टेंडर की प्रक्रिया प्रारंभ होकर कुछ कार्य की प्रारंभ कर दिया गया लेकिन बारिश के दिनों में कार्य को वन कर दिया गया है
पूर्व सरपंच गणेश राम जायसवाल जसपुर कछार