रायगढ़ । नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के पद्भार ग्रहण करते ही जिले में अपराधिक गतिविधियों में शामिल रहने वाले अपराधियों की शामत आ गई है। अलग.अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस के द्वारा जुआए सट्टाए एवं अवैध शराब के मामलों में कार्रवाई की जा रही है। इसी बीच सरिया और कोसीर पुलिस ने भारी मात्रा में महुआ शराब पकड़ा है। साथ ही सार्वजनिक स्थानों में शराब सेवन करने वालों पर कार्रवाई की गई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सरिया पुलिस ने बुधवार की शाम बरपालीए जलगढ़ रोड पर आरोपी नारद चौहान पिता हेमरात चौहान उम्र 38 वर्ष सा0 बरपाली थाना सरिया को कांवर में शराब लेकर जाते हुए पकड़ा। आरोपी के पास से पुलिस ने 30 लीटर महुआ शराब कीमती 6ए000 रूपये का जप्त किया गया है । एक अन्य कार्रवाई में सरिया पुलिस आरोपी डिग्रीलाल चौहान पिता भुजबल चौहान उम्र 41 वर्ष सा0 बरपाली से 25 लीटर महुआ शराब की जप्ती की गई है । दोनों आरोपियों पर धारा. 34;2द्ध59;कद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवई कर रिमांड पर भेजा गया है।
इसी तरह कोसीर पुलिस द्वारा आरोपी नवधा यादव पिता स्वण् दरश राम यादव उम्र 40 वर्ष साकिन सिंघनपुर को घर पर शराब रखकर अवैध रूप से बिक्री करने की सूचना पर पकड़ा गया है । आरोपी के कब्जे से उसके घर आंगन में रखी 13 लीटर महुआ शराब की जप्ती की गई है। एक अन्य कार्रवाई में कोसीर पुलिस समारू कुर्रे पिता जनी राम कुर्रे उम्र 46 वर्ष साकिन बरदुला थाना कोसीर के कब्जे से 17 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया है। इसी प्रकार थाना पूंजीपथरा में 15 लीटर महुआ शराब एवं थाना चक्रधरनगर व खरसिया क्षेत्र अन्तर्गत देशी व अंग्रेजी शराब अवैध बिक्री करते पकड़े गए आरोपियों पर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
सार्वजनिक स्थलांे शराब पीने वालों पर हुई कार्रवाई
अवैध शराब बिक्री की कार्रवाई के साथ ही पुलिस की टीमें सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों पर कार्रवाई जारी है । बुधवार को कोतवाली थानाक्षेत्र में 16 लोगों को खुलेआम शराब पीते पकड़ा गया थाए जिन पर धारा 36;चद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है ए आने वाले दिनों में यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी ।