नशे में धुत होकर पत्नी की पिटाई कर रहा था पति, बचाने आई बेटी को पीट-पीटकर मार डाला

by Kakajee News

लोहरदगा जिले के सेन्हा प्रखंड के बदला पंचायत स्थित आराहांसा गांव में नशे में धुत पिता ने अपनी ही बेटी को पीटकर मार डाला। पुलिस ने आरोपी परदेसिया उरांव को गिरफ्तार कर लिया है। परदेसिया उरांव किसी दूसरे राज्य से ईंट भट्ठा पर काम कर पांच दिन पहले ही घर लौटा था।

परिजनों के अनुसार नौ जुलाई को उसने शराब पी हुई थी। किसी बात को घर में विवाद हो गया। इसके बाद वह अपनी पत्नी को पीटने लगा। मां को मार खाता देख सात साल की बेटी बचाने गई तो परदेसिया उसे भी मारने लगा।

गंभीर चोट लगने से बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना सेन्हा थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

Related Posts

Leave a Comment