लियोनेल मेसी का अर्जेंटीना को इंटरनेशनल टूर्नामेंट में चैंपियन बनाने का सालों से सजाया सपना रविवार के दिन पूरा हो गया। अर्जेंटीना की टीम ने फाइनल मुकाबले में ब्राजील को हराकर कोपा अमेरिका का खिताब अपने नाम कर लिया। साल 1993 के बाद अर्जेंटीना ने पहली बार कोपा अमेरिका की ट्रॉफी को अपने नाम किया है। मेसी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी रहे और उनको टूर्नामेंट का बेस्ट खिलाड़ी भी चुना गया। लंबे इंतजार के बाद मिली इस जीत का जश्न अर्जेंटीना की टीम जमकर मनाया और फैन्स ने सोशल मीडिया पर मेसी को महान खिलाड़ी करार दिया।
अर्जेंटीना के खिताब जीतने के साथ ही मेसी सोशल मीडिया पर छा गए और उनको हर इस जीत के लिए दुनिया भर से बधाई मिल रही है। मेसी और अर्जेंटीना टीम के लिए यह जीत बेहद खास है। फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना की तरफ से एकमात्र गोल एंजले डि मारिया ने मैच के 22वें मिनट में किया। मारिया ने ब्राजील के डिफेंस में मिडफील्डर से मिले पास को गोल में तब्दील करके सेंध लगाई। इसके बाद भी दोनों ही टीमों के पास गोल करने के कई मौके आए, लेकिन कोई भी उनको भुना नहीं सका।
इस जीत के साथ ही अर्जेंटीना ने कोपा अमेरिका 2019 के सेमीफाइनल में ब्राजील के हाथों मिली हार का हिसाब भी चुकता कर लिया है। कोपा अमेरिका का खिताब जीतने के बाद अर्जेंटीना के खिलाड़ियों ने लियोनेल मेसी को गोद में उठाया और उनको हवा में उछालते हुए दिखाई दिए। टीम की इस ऐतिहासिक जीत पर मेसी भी काफी खुश नजर आए। टीम के सभी खिलाड़ी इस जीत को जमकर सेलिब्रेट करते हुए नजर आए और मेसी कुछ समय के लिए मैदान पर भावुक होते हुए भी दिखे।