251
छत्तीसगढ़। तेलंगाना में नक्सली कमांडर रमन्ना के बेटे रंजीत ने सरेंडर कर दिया है। तेलंगाना के डीजीपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है। डीजीपी के सामने रंजीत ने सरेंडर कर समाज की मुख्यधारा को अपना लिया है। लगातार कोरोना से नक्सली नेताओं की मौत के चलते रंजीत ने संगठन छोड़ समाज की मुख्य धारा को अपनाया है।
